हैदराबाद: आईपीएल-14 का आगाज होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, आगामी सत्र के लिए टीम के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स चेन्नई में टीम के साथ जुड़ गए हैं.
आरसीबी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए डिविलियर्स की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी अपने चाहने वालों तक पहुंचाई.
ये बात सभी जानते हैं कि, एबी डिविलियर्स आरसीबी के सबसे मुख्य खिलाड़ियों में से एक है. पूरी टीम हर बार कप्तान विराट कोहली के साथ-साथ डिविलियर्स पर निर्भर दिखाई देती है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स साल 2011 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े हुए हैं और अपने दम पर उन्होंने टीम को अनगिनत मुकाबले भी जीताए हैं.
-
BREAKING THE INTERNET :
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The spaceship has landed! 🚀
AB de Villiers has joined the RCB bubble in Chennai. 👽#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #AllInForAB pic.twitter.com/pnvXGVl8ww
">BREAKING THE INTERNET :
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021
The spaceship has landed! 🚀
AB de Villiers has joined the RCB bubble in Chennai. 👽#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #AllInForAB pic.twitter.com/pnvXGVl8wwBREAKING THE INTERNET :
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 1, 2021
The spaceship has landed! 🚀
AB de Villiers has joined the RCB bubble in Chennai. 👽#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2021 #AllInForAB pic.twitter.com/pnvXGVl8ww
डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए अभी तक कुल 141 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 42.20 की शानदार औसत और 159.47 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट के साथ 4178 रन बनाए हैं. बैंगलोर के लिए खेलते हुए उनके बल्ले से दो शतक और 35 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं.
बैंगलोर की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत सकी है, लेकिन इस बार टीम जरूर इतिहास रचने के लिए बेकरार रहेगी. खास बात तो ये हैं कि, इस बार आरसीबी के खेमे में कप्तान कोहली और डिविलियर्स के साथ टी-20 स्पेशलिस्ट और ग्लेन मैक्सवेल भी नजर आने वाले हैं. मैक्सवेल को टीम ने आईपीएल ऑक्शन के दौरान 14.25 करोड़ में खरीदा था.
T20I क्रिकेट में इतिहास रचने से बस कुछ ही कदम दूर खड़े हैं टिम साउथी
आईपीएल-14 का पहला मुकाबला गत-विजेता मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा.