ETV Bharat / sports

MI Head Coach Mark Boucher : हेड कोच मार्क ने बताई मुंबई की हार की बड़ी वजह - IPL 2023

Mark Boucher on CSK Beat MI : मुंबई फ्रेंचाइजी के हेड कोच मार्क बाउचर ने मुंबई इंडियंस की लगातार हार पर टीम के खिलाड़ियों को एक नसीहत दे दी है. इसके साथ उन्होंने बताया कि किस वजह से मुंबई को हार का सामना करना पड़ रहा है.

MI Head Coach Mark Boucher
मुंबई इंडियंस हेड कोच मार्क बाउचर
author img

By

Published : Apr 9, 2023, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने आईपीएल 2023 में मुंबई की दूसरी हार पर टीम को एक सलाह दी है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अलर्ट मोड में आने के लिए कहा है. कोच मार्क ने बताया कि 8 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई को हार का सामना क्यों करना पड़ा. उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की एक तारीफ भी कर दी और दूसरी तरफ अपनी टीम को सक्रिय रहने के लिए चेताया. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कोच मार्क ने मुंबई टीम की हार अपनी चिंता जताई है.

मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर ट्वीट में कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि 'चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने उनकी टीम को अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाया. इसके चलते मुंबई की टीम एमएस धोनी की चेन्नई से 8 अप्रैल को मुकाबला हार गई थी. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20 रन पर तीन विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी, जबकि रहाणे ने केवल 19 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए चेन्नई को सात विकेट से जीत दिलाई. हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों को देखिए, हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. टी 20 के खेल में, जब आपके पास इम्पैक्ट खिलाड़ी हो, लेकिन हमारे पास केवल सात बल्लेबाज थे. इस विकेट पर 157 रन बनाना पर्याप्त नहीं था. हमें 180-190 रन बनाने चाहिए थे, उसके बाद ही हम अपनी गेंदबाजी का आकलन कर सकते हैं'.

मार्क ने बताया कि जिस तरह अजिंक्य रहाणे ने मैच में खेला है उन्होंने कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाए हैं. लेकिन चेन्नई की गेंदबाजी ने हम पर ज्यादा भारी पड़ी. सूर्यकुमार यादव का शॉट चौके के लिए जाना चाहिए था, लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे और उनके शॉट पर कैच पकड़ लिया गया. इसलिए रहाणे की पारी से ज्यादा उनके गेंदबाजों ने ज्यादा कहर बरपाया है'. 46 साल के बाउचर ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी को लेकर उठे सवालों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के आर्चर जल्द एक्शन में लौटेंगे. जोफ्रा आर्चर को हल्की चोट लगी है और हमारी मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है.

पढ़ें- IPL 2023 Fastest Fifty Ajinkya Rahane : बुरे दौर से गुजर रहे रहाणे की फॉर्म में वापसी, आतिशी बल्लेबाजी से बनाया ये रिकॉर्ड

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : मुंबई इंडियंस के प्रमुख कोच मार्क बाउचर ने आईपीएल 2023 में मुंबई की दूसरी हार पर टीम को एक सलाह दी है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को अलर्ट मोड में आने के लिए कहा है. कोच मार्क ने बताया कि 8 अप्रैल को खेले गए मैच में मुंबई को हार का सामना क्यों करना पड़ा. उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों की एक तारीफ भी कर दी और दूसरी तरफ अपनी टीम को सक्रिय रहने के लिए चेताया. मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कोच मार्क ने मुंबई टीम की हार अपनी चिंता जताई है.

मुंबई इंडियंस द्वारा शेयर ट्वीट में कोच मार्क बाउचर ने कहा है कि 'चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी ने उनकी टीम को अजिंक्य रहाणे के तूफानी अर्धशतक के मुकाबले ज्यादा नुकसान पहुंचाया. इसके चलते मुंबई की टीम एमएस धोनी की चेन्नई से 8 अप्रैल को मुकाबला हार गई थी. ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 20 रन पर तीन विकेट लेकर मुंबई की कमर तोड़ दी, जबकि रहाणे ने केवल 19 गेंदों में इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक बनाते हुए चेन्नई को सात विकेट से जीत दिलाई. हमारे गेंदबाजों और उनके बल्लेबाजों को देखिए, हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. टी 20 के खेल में, जब आपके पास इम्पैक्ट खिलाड़ी हो, लेकिन हमारे पास केवल सात बल्लेबाज थे. इस विकेट पर 157 रन बनाना पर्याप्त नहीं था. हमें 180-190 रन बनाने चाहिए थे, उसके बाद ही हम अपनी गेंदबाजी का आकलन कर सकते हैं'.

मार्क ने बताया कि जिस तरह अजिंक्य रहाणे ने मैच में खेला है उन्होंने कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट्स लगाए हैं. लेकिन चेन्नई की गेंदबाजी ने हम पर ज्यादा भारी पड़ी. सूर्यकुमार यादव का शॉट चौके के लिए जाना चाहिए था, लेकिन वह दुर्भाग्यशाली रहे और उनके शॉट पर कैच पकड़ लिया गया. इसलिए रहाणे की पारी से ज्यादा उनके गेंदबाजों ने ज्यादा कहर बरपाया है'. 46 साल के बाउचर ने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की गैरमौजूदगी को लेकर उठे सवालों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के आर्चर जल्द एक्शन में लौटेंगे. जोफ्रा आर्चर को हल्की चोट लगी है और हमारी मेडिकल टीम उनका ध्यान रख रही है.

पढ़ें- IPL 2023 Fastest Fifty Ajinkya Rahane : बुरे दौर से गुजर रहे रहाणे की फॉर्म में वापसी, आतिशी बल्लेबाजी से बनाया ये रिकॉर्ड

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.