नई दिल्लीः यूपी वॉरियर्स ने 22 फरवरी को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. वहीं, भारत की आलराउंडर दीप्ति शर्मा को अब यूपी वॉरियर्स ने महिला प्रीमियर लीग के पहले सत्र के लिए टीम का उपकप्तान बनाया है. उत्तर प्रदेश के आगरा शहर की रहने वाली दीप्ति खिलाड़ी नीलामी में सबसे महंगी खिलाड़ियों में से एक थी. दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा है. वह टीम की सबसे महंगी खिलाड़ी हैं.
25 वर्षीय दीप्ति ने दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप में पांच मैचों में छह विकेट हासिल किए और टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. दीप्ति ने आधिकारिक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश से होने के कारण मैं यूपी वॉर्रियर्स टीम का हिस्सा बनने से न केवल खुश हूं बल्कि टीम का उपकप्तान बनने से रोमांचित हूं. कप्तान एलिसा हीली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों के साथ हम उम्मीद करते हैं कि एक टीम के रूप में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
दीप्ति ने विदेश में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेले 30 मैचों में 32 विकेट लेने के अलावा 394 रन बनाए हैं. दीप्ति ने 2016 में अपना डेब्यू किया था और टी20 में 92 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 102 विकेट हैं और दो अर्धशतकों के साथ 941 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट 4 से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा. यूपी वॉर्रियर्स का पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स से डी वाई पाटिल स्टेडियम में होगा.
यूपी वॉरियर्स की टीम
सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्राथ, शबनम इस्माइल, एलिसा हीली, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरण नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव, सिमरन शेख.
(इनपुटः आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः UP Warriors: दीप्ति शर्मा को झटका, ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली बनीं टीम की कप्तान