नई दिल्ली : एप्पल के सीईओ टिम कुक गुरुवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल 2023 के मैच के दौरान कुछ क्रिकेट एक्शन का लुत्फ उठाते नजर आए. राष्ट्रीय राजधानी में एप्पल स्टोर का उद्घाटन करने के बाद Apple CEO Tim Cook स्टेडियम में अचानक नजर आए. उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ के गणमान्य व्यक्तियों और अधिकारियों के साथ देखा गया.
-
In 2016, the CEO of Apple - Mr. Tim Cook was in Kanpur to witness an IPL contest in presence of Mr. Rajeev Shukla, vice-president of the BCCI.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Fast Forward to 2023, he makes his visit to yet another IPL game by attending the #DCvKKR game in Delhi 👏🏻👏🏻@ShuklaRajiv | @tim_cook pic.twitter.com/2j1UovSmPd
">In 2016, the CEO of Apple - Mr. Tim Cook was in Kanpur to witness an IPL contest in presence of Mr. Rajeev Shukla, vice-president of the BCCI.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
Fast Forward to 2023, he makes his visit to yet another IPL game by attending the #DCvKKR game in Delhi 👏🏻👏🏻@ShuklaRajiv | @tim_cook pic.twitter.com/2j1UovSmPdIn 2016, the CEO of Apple - Mr. Tim Cook was in Kanpur to witness an IPL contest in presence of Mr. Rajeev Shukla, vice-president of the BCCI.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2023
Fast Forward to 2023, he makes his visit to yet another IPL game by attending the #DCvKKR game in Delhi 👏🏻👏🏻@ShuklaRajiv | @tim_cook pic.twitter.com/2j1UovSmPd
एप्पल के सीईओ देश में स्टोर खोलने के लिए भारत में हैं. दिल्ली से पहले Tim Cook ने कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में भारत का पहला एप्पल स्टोर लॉन्च किया था. देश के दूसरे Apple store Delhi के उद्घाटन के बाद कुक ने प्रधानमंत्री Narendra Modi से भी मुलाकात की. मैच के मोर्चे पर डीसी के गेंदबाजों ने बारिश से विलंबित खेल में अनुशासित प्रदर्शन किया, क्योंकि केकेआर के केवल तीन बल्लेबाज पहली पारी में दोहरे अंक के निशान को छूने में सफल रहे.
यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए आईपीएल 2023 मैच में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान David warner (41 रन पर 57 रन) के अहम अर्धशतक की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बारिश के बाद आईपीएल में चार विकेट से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत दर्ज की. अक्षर पटेल (2/13), कुलदीप यादव (2/15), ईशांत शर्मा (2/19) और एनरिक नार्जे (2/20) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत डीसी ने केकेआर को 20 ओवरों में 127 रनों पर समेट दिया. IPL 2023 : Apple CEO Tim Cook . Sonam Kapoor . DC vs KKR .
(आईएएनएस)
ये भी पढ़ेंः DC vs KKR : टॉम मूडी ने दिल्ली कैपिटल्स को बताया जीत का फॉर्मूला, दी ये 3 सलाह