नई दिल्ली : बहुप्रतीक्षित महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मुंबई में 4 मार्च से शुरू होने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसके लिए महिला क्रिकेटरों के साथ-साथ बीसीसीआई अधिकारियों में भी काफी उत्साह है. ऐसा माना जा रहा है कि डब्ल्यूपीएल भारत और विदेशों में सैकड़ों महिला क्रिकेटरों के जीवन को बदल देगा. पहली बार खेली जाने वाली विमेंस प्रीमियर को लेकर दिए एक इंटरव्यू में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष और बीसीसीआई के पूर्व कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बड़ा बयान दिया है. धूमल ने कहा है कि विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट को बदल देगा.
विमेंस प्रीमियर लीग से उम्मीदों को लेकर दिए अपने उत्तर में धूमल ने कहा है कि, 'हमने देखा है कि कैसे आईपीएल ने न केवल भारत में बल्कि विश्व स्तर पर क्रिकेट को बदल दिया. इसने क्रिकेट को और रोचक बना दिया है और पहुंच कई गुना बढ़ गई है. अधिक टेस्ट मैच अब परिणाम दे रहे हैं, आप शायद ही किसी टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त होते हुए देखते हैं.15-20 साल पहले किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि एक टीम 300-400 से अधिक रन बनाएगी या कोई वनडे मैच में 200 रन बनाएगा. अब यह नियमित अंतराल पर हो रहा है'.
'महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को एक वनडे में दोहरा शतक बनाने में इतने साल लग गए. वह वनडे में दोहरा शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे और उस समय यह बहुत अच्छी खबर थी. इसके बाद अलग-अलग खिलाड़ियों ने इतने दोहरे शतक लगाए हैं. यह आश्चर्यजनक है कि आईपीएल के बाद क्रिकेट कैसे बदल गया है. मुझे यकीन है कि महिला क्रिकेटरों को मौके देने के मामले में डब्ल्यूपीएल के साथ भी ऐसा ही होगा. यह एक बहुत ही स्वागत योग्य बदलाव है जो विश्व स्तर पर महिला क्रिकेट को बदल देगा'.
डब्ल्यूपीएल के लिए पांच टीमें बेचकर बीसीसीआई को मिले पैसे से संतुष्टि को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए धूमल ने कहा कि, 'सवाल यह नहीं है कि हम संतुष्ट हैं या नहीं. हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हम क्रिकेटरों को सर्वश्रेष्ठ मंच दें. ऐसे में महिला क्रिकेटरों को काफी फायदा होने वाला है. यह भारत और विश्व स्तर पर महिला क्रिकेटरों को बदलकर रख देगा.
(इनपुट: आईएएनएस)