नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंंत (Rishabh Pant) का गत शुक्रवार को एक्सीडेंट हो गया है. उन्हें गंभीर चोटें आईं हैं जिसका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है. उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है लेकिन उनकी आईपीएल 2023 (IPL-2023) में वापसी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) चिंतित है. आईपीएल के अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा इसे जानने के लिए हरकोई बेचैन है.
पंत के टीम में न होने से दिल्ली को न सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज बल्कि कप्तान के रूप में भी किसी और को जिम्मेदारी देनी होगी. अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स टीम को पंत की चोट से बड़ा झटका लगा है. पंत ना सिर्फ टीम की कप्तानी संभालते बल्कि बतौर विकेटकीपर भी खेलते हैं. उनका आईपीएल तक फिट होना संभव नहीं लग रहा है.
मार्च से शुरू होगा आईपीएल
आईपीएल 2023 का अगला सीजन मार्च-जून में खेला जाना है. ऐसे में पंत के ना होने से दिल्ली को ना सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बल्कि कप्तान के रूप में भी किसी और को जिम्मेदारी देनी होगी.
वॉर्नर हो सकते हैं कप्तान
ऋषभ पंत के लिगामेंट में चोट के चलते वह कम से कम 6 महीने तक मैदान से दूर हो सकते हैं. अब माना जा रहा है कि डेविड वॉर्नर (David Warner) आईपीएल में दिल्ली की कप्तानी संभालेंगे. उनके पास आईपीएल में हैदराबाद की कप्तानी का अनुभव भी है. मनीष पांडे भी कप्तानी के एक विकल्प हैं, लेकिन वह अभी टीम में शामिल हुए हैं इसलिए उनके कप्तान बनाने की संभावना कम है.
इसे भी पढ़ें- ऋषभ पंत नहीं खेल पाऐंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, जानिए किसे मिल सकता है मौका
18 बार बने हैं प्लयेर ऑफ द मैच
वार्नर ने आईपीएल 162 मैच खेले हैं और 42.01 की औसत से 5881 रन बनाए हैं. वो 13 साल के आईपीएल करियर में 18 बार प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए हैं. साल 2022 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 12 मैचों में 48.00 के औसत से 432 रन बनाए थे.