शारजाह: आईपीएल-13 में लगातार पांचवीं जीत हासिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने कहा है कि उनकी टीम ने मैदान पर सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश की है और टीम की जीत से वह काफी खुश हैं.
पंजाब ने सोमवार को कोलकाता को आठ विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 149 रन बनाए. पंजाब ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
![KXIP Players Celebrates There Win](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9323161_kx.jpg)
मैच में मिली शानदार जीत के बाद राहुल ने कहा, "मैं काफी खुश हूं. पूरी टीम भी होगी. हमने मिलकर फैसला किया था कि हम वहां जाकर सकारात्मक क्रिकेट खेलेंगे. चीजें बदल सकती हैं. सारी चीजें अच्छी हो रही हैं इस बात से खुश हूं. उम्मीद है कि हम आने वाले मैचों में भी जीत हासिल करेंगे.''
पंजाब की इस जीत में मनदीप सिंह ने 56 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 66 रन बनाए. अपनी पारी को उन्होंने आठ चौके और दो छक्कों से भी सजाया. बताते चलें कि, मनदीप ने कुछ दिन पहले ही अपने पिता को खोया है.
मनदीप के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा, ''मनदीप ने जो मजबूती दिखाई है वो बेहतरीन है. हर कोई भावुक था. हम उनका साथ देना चाहते थे, उनके साथ रहना चाहते थे. उनका मैच खत्म करना हमारे लिए गर्व की बात है.''
![Mandeep Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9323161_mandeep.jpg)
इस मैच में मिली एकतरफा जीत के साथ अब किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पॉवइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले हैं और छह में जीत दर्ज की है. पंजाब के अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ते खुले हुए हैं.