ETV Bharat / sports

IPL 2020: मुंबई की जीत के बाद सूर्यकुमार यादव के फैन हुए पोलार्ड, जमकर की तारीफ

मुंबई की जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ''हमने कुछ विकेट गंवाए लेकिन सूर्यकुमार ने हमें मैच में बनाए रखा. सबसे जरुरी चीज जो हमारे लिए ये है कि वह हमारे लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं.''

Kieron Pollard and Suryakumar Yadav
Kieron Pollard and Suryakumar Yadav
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 2:20 AM IST

Updated : Oct 29, 2020, 5:54 AM IST

अबू धाबी: बुधवार को आईपीएल-13 का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे मुंबई की टीम ने पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो खुशी मिलती है.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. गत-विजेता टीम के सामने मैच जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मैच में मिली शानदार जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ''मैं विश्लेषण करने की कोशिश करता हूं. मुझे एबी डिविलियर्स का विकेट मिला. हम सिर्फ बुमराह पर निर्भर नहीं रह सकते. हम चाहते हैं कि बाकी लोग भी आगे आकर टीम की जीत में योगदान दें क्योंकि यह एक टीम गेम है.''

मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव ने एक अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 79 रनों की आतिशी पारी खेली.

यादव की तारीफ में पोलार्ड ने कहा, ''हमने कुछ विकेट गंवाए लेकिन सूर्यकुमार ने हमें मैच में बनाए रखा. सोचिए, उस बल्लेबाजी क्रम पर कोई आ रहा हो और विकेट गिरने के बावजूद उस स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहा हो. सबसे जरुरी चीज जो हमारे लिए ये है कि वह हमारे लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. निजी तौर पर यदि आप लगातार अच्छा करेंगे, तो यकीनन पुरस्कार मिलेंगा.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने हमेशा वही किया है जो टीम मुझसे कराना चाहती है. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो मैं खुश हूं.''

अबू धाबी: बुधवार को आईपीएल-13 का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे मुंबई की टीम ने पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो खुशी मिलती है.

Mumbai Indians
मुंबई इंडियंस

मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. गत-विजेता टीम के सामने मैच जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.

मैच में मिली शानदार जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ''मैं विश्लेषण करने की कोशिश करता हूं. मुझे एबी डिविलियर्स का विकेट मिला. हम सिर्फ बुमराह पर निर्भर नहीं रह सकते. हम चाहते हैं कि बाकी लोग भी आगे आकर टीम की जीत में योगदान दें क्योंकि यह एक टीम गेम है.''

मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव ने एक अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 79 रनों की आतिशी पारी खेली.

यादव की तारीफ में पोलार्ड ने कहा, ''हमने कुछ विकेट गंवाए लेकिन सूर्यकुमार ने हमें मैच में बनाए रखा. सोचिए, उस बल्लेबाजी क्रम पर कोई आ रहा हो और विकेट गिरने के बावजूद उस स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहा हो. सबसे जरुरी चीज जो हमारे लिए ये है कि वह हमारे लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. निजी तौर पर यदि आप लगातार अच्छा करेंगे, तो यकीनन पुरस्कार मिलेंगा.''

उन्होंने आगे कहा, ''मैंने हमेशा वही किया है जो टीम मुझसे कराना चाहती है. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो मैं खुश हूं.''

Last Updated : Oct 29, 2020, 5:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.