अबू धाबी: बुधवार को आईपीएल-13 का 48वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच अबू धाबी के मैदान पर खेला गया था, जिसे मुंबई की टीम ने पांच विकेट से जीतकर अपने नाम किया. टीम की जीत के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने कहा कि अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो खुशी मिलती है.
मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया था. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए. गत-विजेता टीम के सामने मैच जीतने के लिए 165 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मैच में मिली शानदार जीत के बाद पोलार्ड ने कहा, ''मैं विश्लेषण करने की कोशिश करता हूं. मुझे एबी डिविलियर्स का विकेट मिला. हम सिर्फ बुमराह पर निर्भर नहीं रह सकते. हम चाहते हैं कि बाकी लोग भी आगे आकर टीम की जीत में योगदान दें क्योंकि यह एक टीम गेम है.''
मुंबई की जीत में सूर्यकुमार यादव ने एक अहम भूमिका निभाई. सूर्यकुमार ने 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 79 रनों की आतिशी पारी खेली.
-
☀️ Surya shining and smiling under the Abu Dhabi lights! 🌟💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @surya_14kumar pic.twitter.com/9pvkLKllBO
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">☀️ Surya shining and smiling under the Abu Dhabi lights! 🌟💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @surya_14kumar pic.twitter.com/9pvkLKllBO
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020☀️ Surya shining and smiling under the Abu Dhabi lights! 🌟💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #MIvRCB @surya_14kumar pic.twitter.com/9pvkLKllBO
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 28, 2020
यादव की तारीफ में पोलार्ड ने कहा, ''हमने कुछ विकेट गंवाए लेकिन सूर्यकुमार ने हमें मैच में बनाए रखा. सोचिए, उस बल्लेबाजी क्रम पर कोई आ रहा हो और विकेट गिरने के बावजूद उस स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाजी कर रहा हो. सबसे जरुरी चीज जो हमारे लिए ये है कि वह हमारे लिए लगातार बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. निजी तौर पर यदि आप लगातार अच्छा करेंगे, तो यकीनन पुरस्कार मिलेंगा.''
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने हमेशा वही किया है जो टीम मुझसे कराना चाहती है. अगर टीम अच्छा प्रदर्शन करती है, तो मैं खुश हूं.''