ETV Bharat / sports

IPL 2020: हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था: अय्यर - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर

बेंगलोर के खिलाफ मिली जीत के बाद अय्यर ने कहा, ''टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं.''

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 1:34 AM IST

अबु धाबी: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर छह विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था.

बेंगलोर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की.

दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने 33 रन देकर तीन जबकि रबाडा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, ''टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं. दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया. निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है.''

IPL 2020: दिल्ली ने RCB को 6 विकेट से हराया, हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंची विराट एंड कंपनी

अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया.

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है. होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया.''

IPL 2020
आईपीएल 2020

बताते चलें कि, क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गत-विजेता मुंबई इंडियंस के साथ 5 नवंबर को दुबई के मैदान पर होगा.

मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा, ''मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है.''

अबु धाबी: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर छह विकेट की जीत से अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहते हुए प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद कहा कि उनकी टीम मैच में जीत हासिल कराने के इरादे से उतरी थी और उनका ध्यान नेट रन रेट पर नहीं था.

बेंगलोर की टीम सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल (50) के अर्धशतक के अलावा एबी डिविलियर्स (35) और कप्तान विराट कोहली (29) की उम्दा पारियों के बावजूद सात विकेट पर 152 रन ही बना सकी जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने रहाणे (60) और धवन (54) के बीच दूसरे विकेट की 88 रन की साझेदारी की बदौलत 19 ओवर में चार विकेट पर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की.

दिल्ली की ओर से एनरिक नॉर्खिया ने 33 रन देकर तीन जबकि रबाडा ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए. रविचंद्रन अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

Delhi Capitals
दिल्ली कैपिटल्स

अय्यर ने दिल्ली की जीत के बाद कहा, ''टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हूं. हमें पता था कि यह करो या मरो का मुकाबला है और हमारा ध्यान सिर्फ जीत दर्ज करने पर था, नेट रन रेट पर नहीं. दूसरे हाफ में जीत दर्ज करने वाली टीमों ने स्थिति को पूरी तरह बदलकर रख दिया. निश्चित तौर पर यह काफी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट है.''

IPL 2020: दिल्ली ने RCB को 6 विकेट से हराया, हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंची विराट एंड कंपनी

अय्यर ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया.

उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने रणनीति को काफी अच्छी तरह अंजाम दिया और उन्हें पता था कि क्या करना है. होटल में हमने कुछ सत्र में विरोधी टीम के कमजोर और मजबूत पहलुओं पर बात की थी और मुझे लगता है कि आज यह काम कर गया.''

IPL 2020
आईपीएल 2020

बताते चलें कि, क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गत-विजेता मुंबई इंडियंस के साथ 5 नवंबर को दुबई के मैदान पर होगा.

मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर श्रेयस अय्यर ने कहा, ''मुंबई टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है. हमें चीजों को सहज रखना होगा, बेसिक्स पर ध्यान देना होगा, हमने बैठक में यही बात की है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.