हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-13) में तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक उम्मीद के मुताबिक देखने को नहीं मिला है. सीधे-सीधे शब्दों में कहा जाए तो टीम ने अभी तक अपने प्रदर्शन से फैन्स को खासा निराश किया है.
टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के साथ-साथ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फॉर्म पर भी सवांलिया निशान उठ रहे हैं. धोनी का परफॉर्म ना कर पाना टीम की हार के प्रमुख कारणों में से एक रहा है.
![MS Dhoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9236457_mahendr-singh-dhoni.jpg)
एमएस धोनी की खराब फॉर्म को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने अपनी चिंता प्रकट की है. मियांदाद ने धोनी की फिटनेस को लेकर उन्हें एक अहम सलाह दी है.
एक वेबसाइट से बात करते हुए जावेद मियांदाद ने कहा, ''धोनी इस समय मैच खेलने के लिए फिट नहीं है क्योंकि वो एक लम्बे समय के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेल रहे हैं. धोनी की समस्या उनकी टाइमिंग और रिफ्लेक्सेस हैं. अगर कोई पूरी तरह से फिट नहीं है तो उसकी उनकी टाइमिंग और रिफ्लेक्सेस धीमे होंगे. उनको इस समय खुद से बात करने की जरूरत है.''
![Chennai Super Kings](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9236457_rr.jpg)
मियांदाद ने आगे कहा, ''धोनी अपने दिमाग का सही इस्तेमाल कर अच्छे से क्रिकेट खेल सकते हैं. अगर आप अपने दिमाग का अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं तो फिर उम्र भी आपके आड़े नहीं आएगी.''
धोनी को नसीहत देते हुए पूर्व पाक कप्तान ने कहा, उन्हें नेट्स पर एक्सरसाइज ड्रिल और बैटिंग प्रैक्टिस का समय बढ़ाना चाहिए. अगर वो 20 सिट-अप्स कर रहे हैं तो उन्हें अब 30 करना चाहिए. ऐसे ही, अगर वो पांच स्प्रिंट्स कर रहे हैं तो उन्हें आठ करनी चाहिए.''
![MS Dhoni](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9236457_csk.jpg)
बताते चलें कि धोनी ने अभी तक खेले आईपीएल-13 के 9 मुकाबलों में 132.03 के स्ट्राइक रेट और 27.20 की औसत के साथ 136 रन बनाए हैं.