शारजाह: भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच डब्ल्यूवी रमन ने कहा है कि आईपीएल के समान ही महिलाओं के लिए फुल फ्लैज टूर्नामेंट काफी सफल रहेगा. पूरे विश्व की खिलाड़ी इस समय विमेंस टी-20 चैलेंज में खेल रही हैं. इस चैलेंज में सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स, वेलोसिटी, तीन टीमें हैं जिनके बीच चार मैच खेले जाएंगे.
![Womens T20 Challenge 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9472324_raman.jpg)
शनिवार को सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेले गए मैच के दौरान रमन ने कहा, "जाहिर सी बात है कि यह सिर्फ शुरुआत है. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वो समय दूर नहीं है जब यह टूर्नामेंट पूरी तरह से महिला आईपीएल में तब्दील होगा. जब यह होगा तो यह शानदार होगा, क्योंकि कई सारी लड़कियां इससे क्रिकेट में करियर बनाएंगी. इन मैचों को काफी लोग फॉलो कर रहे हैं.''
Women's T20 Challenge: सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 2 रन से हराया, इनके बीच खेला जाएगा फाइनल
रमन ने कहा कि इसमें तीन से चार साल का समय लग सकता है.
![Womens T20 Challenge 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9472324_wv.jpg)
रमन ने कहा, "मैं इसे जिस तरह से देखता हूं, मुझे लगता है कि इसमें तीन से चार साल का समय लगेगा, लेकिन जब यह होगा तो मुझे लगता है कि यह शानदार होगा. यह ऐसी चीज है जिसके लिए काफी चीजें दिमाग में रखनी होंगी. लेकिन जब भी यह होगा यह काफी मशहूर टूर्नामेंट होगा और काफी लोगों को आकर्षित करेगा."