हैदराबाद: दुनिया की सबसे बहुचर्चित लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हमेशा से फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र रही है. टीम चाहे कोई भी हो, फैंस अपनी उर्जा में कभी कोई कमी नहीं आने देते. फैंस की यही उर्जा खिलाड़ियों को और उत्साहित करती है.
लेकिन साल 2020 में आयोजित हो रहे आईपीएल का माहौल थोड़ा अलग है. इस साल कोरोनावायरस ने कहीं ना कहीं फैंस को थोड़ा निराश जरूर किया है. वायरस के खतरे को देखते हुए 19 सितंबर से आयोजित होने वाले आईपीएल में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं दी गई है.
इस सीजन से पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है कि लीग के किसी भी मैच में दर्शकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं की हो. टूर्नामेंट के पहले मैच से लेकर फाइनल तक के मैच में दर्शक अपनी फेवरेट टीम और फेवरेट खिलाड़ी के लिए चीयर करते नजर आते हैं.
आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनपर खाली स्टेडियम में खेलने से उनके प्रदर्शन पर प्रभाव पड़ सकता है.
1. विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली के दुनिया भर में बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं. आरसीबी के कप्तान कोहली को कितनी ही बार मैच के दौरान दर्शकों के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जा सकता है. कोहली उसमें से है जो अपने प्रशंसकों की प्रतिक्रिया से ज्यादा उत्साहित होते हैं.
मैच के दौरान कोहली को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि प्रशंसक उनके पक्ष में हैं या उनके खिलाफ हैं. उनके लिए तो बस फैंस की मैजूदगी ही काफी है. अगर फैंस उन्हें मॉक करने की कोशिश करते हैं तो इसका जबाव वो अपने बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर देते हैं और अगर प्रशंसक उनका उत्साह बढ़ा रहे होते हैं तो वो इससे प्रेरणा लेकर और अच्छा खेल दिखाते हैं.
इसलिए, यह देखना दिलचस्प होगा कि विराट कोहली बंद दरवाजों के पीछे बिना प्रशंसकों के कैसे खेलते हैं.
2. एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की जितनी भी तारीफ की जाए कम है. वो कहते हैं ना 'मैन ऑफ मेनी टैलेंट', तो डिविलियर्स वही हैं. वह क्रिकेट के मिस्टर 360, एक पेशेवर गायक, तैराक के साथ साथ एक राष्ट्रीय स्तर के रग्बी खिलाड़ी भी हैं.
आप ये कह सकते हैं कि एबी ना चाहते हुए भी हमेशा लाइमलाइट में रहे हैं. 2018 में उनके संन्यास की घोषणा के बाद से तो ये अलग स्तर पर चला गया है. जब भी वे मैदान पर आते हैं ऐसा लगता है मानो फैंस का दिल भरा ही नहीं है. फैंस अब भी डिविलियर्स के बल्ले से लगे रनों को देखने के लिए उतने ही उत्साहित रहते हैं.
इसलिए जब डिविलियर्स यूएई के खाली स्टेडियम में बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस चुनौती का क्या जवाब देते हैं.
3. क्रिस गेल
फैंस की बात आए और गेल का नाम ना आए ऐसा कैसे हो सकता है. गेल उसमें से हैं जो फैंस के लिए खेलना पसंद करते हैं. फैंस से मैजूदगी गेल को खेलने के लिए उत्साहित करती है.
गेल के हर एक छक्के पर फैंस झुमते नजर आते हैं. और इसके बाद जिस अंदाज में वे इसका जश्न मनाते हैं, ऐसा लगता है कि उनका हर छक्का दर्शकों को उनका उत्साह बढ़ाने का इनाम हो.
इस साल से पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ है कि आईपीएल बिना दर्शकों के हुआ हो. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि सिक्सर किंग गेल का इस बदले हुई माहौल में आयोजित हो रहे आईपीएल में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
4. ड्वेन ब्रावो
साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स की तरह ही ब्रावो भी मल्टी टैलेंटेड हैं. वो अपनी खुबियों को दर्शकों को दिखाना पसंद करते हैं. ऐसे में फैंस ये देखने के लिए बेकरार हैं कि ब्रावो खाली स्टेडियम में कैसा प्रदर्शन करेंगे.
5. इमरान ताहिर
इमरान ताहिर उसमें से हैं जो कोहली या ब्रावो की तरह फैंस से बहुत ज्यादा कनेंक्ट तो नहीं कर पाते, लेकिन फैंस की तालियां उनका उत्साह जरूर बढ़ाती हैं. ताहिर विकेट लेने के बाद जिस तरह से पूरे स्टेडियम में भाग तक इसका जश्न मनाते हैं उसे देखकर ये पता चलता हैं कि वो अपने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छड़ना चाहते हैं.
इसलिए जब पिछले साल की फाइनलिस्ट चेन्नई सुपर किंग्स गत चैंपियन मुंबई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि ताहिर खुद को कैसे प्रेरित करते हैं.