अबू धाबी: एक और बेहतरीन पारी खेल राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने कहा है कि वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ उसी मानसिकता के साथ गए थे जो उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अख्तियार की थी.
-
An all-round performance by @benstokes38 as he bags the Man of the Match award for Match 50 of #Dream11IPL pic.twitter.com/fDIt4PJrIC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">An all-round performance by @benstokes38 as he bags the Man of the Match award for Match 50 of #Dream11IPL pic.twitter.com/fDIt4PJrIC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020An all-round performance by @benstokes38 as he bags the Man of the Match award for Match 50 of #Dream11IPL pic.twitter.com/fDIt4PJrIC
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
मुंबई इंडियंस के खिलाफ स्टोक्स ने शतक जमाया था और टीम को जीत दिलाई थी. शुक्रवार को पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गेल की 99 रनों की पारी के दम पर 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 185 रन बनाए थे. स्टोक्स की 50 रनों की पारी और संजू सैमसन की 48 रनों की पारी के दम पर राजस्थान ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया.
स्टोक्स ने मात्र 26 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 50 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के भी लगाए. अर्धशतक जमाने से पहले उन्होंने दो विकेट भी लिए थे. मैच में गेंद और बल्ले से कमाल के खेल दिखाने के चलते उनको मैन ऑफ द मैच के लिए भी चुना गया.
मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, "जब आप उस स्थिति में होते है जिस स्थिति में हमारी टीम है तो आपके पास खोने को कुछ नहीं होता है. मैं इस जीत से काफी खुश हूं. मैं इस मैच में उसी मानसिकता के साथ गया था जिस मानसिकता के साथ मुंबई के खिलाफ खेला था, नई गेंद का फायदा उठाने की.''
उन्होंने कहा, "हमारी टीम के पिछले मैच के बाद हमें अच्छा ब्रेक मिला था. इस मैच से पहले कुछ दिन मैंने अच्छी ट्रेनिंग की.''
इस मैच में मिली जीत ने राजस्थान को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है. टीम अभी 12 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर है. स्मिथ एंड कंपनी को अपना अंतिम मुकाबला 1 नवंबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.