अबू धाबी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ नाबाद 79 रनों की पारी खेलने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा है कि उनकी सोच लंबे समय से मैच खत्म करने वाला खिलाड़ी बनने की थी और इस पर उन्होंने काम भी किया.
बेंगलोर ने शेख जाएद स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई के सामने 165 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे मुंबई ने सूर्यकुमार की शानदार पारी के दम पर पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया.
-
Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to @surya_14kumar.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/LunNQQRxZ2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to @surya_14kumar.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/LunNQQRxZ2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 28, 2020Unacademy Lets Crack It Sixes of the Match award goes to @surya_14kumar.@unacademy #LetsCrackIt #Dream11IPL pic.twitter.com/LunNQQRxZ2
— IndianPremierLeague (@IPL) October 28, 2020
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव के नाबाद 79 रन बनाए. यादव ने 43 गेंदों का सामना किया और अपनी आतिशी पारी में 10 चौके व तीन छक्के भी लगाए. अंत में उनको मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड के लिए भी चुना गया.
मैच के बाद सूर्यकुमार ने कहा, "मैं लंबे समय से मैच खत्म करने के बारे में सोच रहा था. मैं सोचा करता था कि ये कैसे किया जा सकता है. मुझे अपने खेल के बारे में पूरी तरह से पता होना चाहिए था और मैदान पर जाकर वैसा खेलना था. मेडिटेशन करने और अपने आप पर समय बिताने से मुझे काफी मदद मिली. मैच को फिनिश करके मैं काफी खुश हूं.'' .
यादव ने आगे कहा, ''मैंने लॉकडाउन में अपने खेल पर काफी मेहनत की है. इससे पहले मैं लेग स्टम्प पर ज्यादा शॉट लगाता था. मुझे नंबर-3 का स्थान पसंद है लेकिन मैं मैच खत्म करना चाहता था. इसलिए मैं इस प्रयास से खुश हूं.''
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंत में कहा, ''टीम मैनेजमेंट और रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मुझसे कहा था कि आपने खेल को गहराई तक ले जाने के लिए पर्याप्त क्रिकेट खेला है. मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर पाया.''