ETV Bharat / sports

क्विंटन डी कॉक ने खोला अपनी शानदार फॉर्म का राज, कही ये बात - आईपीएल 2020

डी कॉक ने कहा, "मैं ऐसे ही खेलना पसंद करता हूं और यह अच्छा है कि मैं ऐसा कर पाता हूं. मुझे पता है कि मुझे अपना संतुलन बनाए रखने की जरूरत है और मैं क्रॉस बैट से शॉट खेलने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. मेरे लिए गेंद की लाइन में रहना महत्वपूर्ण हैं."

Quinton de Kock
Quinton de Kock
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:24 PM IST

नई दिल्ली: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल-13 के पिछले कुछ मैचों से बल्ले कमाल करना शुरू कर दिया है.

डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही मुंबई ने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और डी कॉक ने इन चार मैचों में से तीन में अर्धशतक जमाए हैं.

Quinton de Kock and Rohit Sharma
क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा

उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आठ विकेट से दिलाने में सफल रहे. अपनी इस पारी के दम पर वह लगातार दूसरी बार मैन आफ द मैच चुने गए.

डी कॉक ने मैच के बाद कहा, "मैं ऐसे ही खेलना पसंद करता हूं और यह अच्छा है कि मैं ऐसा कर पाता हूं. मुझे पता है कि मुझे अपना संतुलन बनाए रखने की जरूरत है और मैं क्रॉस बैट से शॉट खेलने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. मेरे लिए गेंद की लाइन में रहना महत्वपूर्ण हैं."

बताते चलें कि केकेआर ने मुंबई के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था और इसी दौरान डी कॉक ने मात्र 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए.

आईपीएल-13 की आठ पारियों में अभी तक उनके बल्ले से लगभग 152 के स्ट्राइक रेट और 38.43 की औसत के साथ 269 रन निकल चुके हैं.

मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने भी रोहित शर्मा और डी कॉक की सलामी जोड़ी की जमकर तारीफ की.

Quinton de Kock
क्विंटन डी कॉक

जयवर्धने ने कहा, "यह (रोहित-डी कॉक की जोड़ी) में निरंतरता है और दोनों ही काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं.''

रोहित ने डी कॉक के साथ बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं उनके के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं. मैं भी उसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, जिस तरह से वो करते हैं. हम अच्छी स्थिति में हैं.''

नई दिल्ली: मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आईपीएल-13 के पिछले कुछ मैचों से बल्ले कमाल करना शुरू कर दिया है.

डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ही मुंबई ने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत दर्ज की है और डी कॉक ने इन चार मैचों में से तीन में अर्धशतक जमाए हैं.

Quinton de Kock and Rohit Sharma
क्विंटन डी कॉक और रोहित शर्मा

उन्होंने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 78 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को आठ विकेट से दिलाने में सफल रहे. अपनी इस पारी के दम पर वह लगातार दूसरी बार मैन आफ द मैच चुने गए.

डी कॉक ने मैच के बाद कहा, "मैं ऐसे ही खेलना पसंद करता हूं और यह अच्छा है कि मैं ऐसा कर पाता हूं. मुझे पता है कि मुझे अपना संतुलन बनाए रखने की जरूरत है और मैं क्रॉस बैट से शॉट खेलने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं. मेरे लिए गेंद की लाइन में रहना महत्वपूर्ण हैं."

बताते चलें कि केकेआर ने मुंबई के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा था और इसी दौरान डी कॉक ने मात्र 44 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 78 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के भी लगाए.

आईपीएल-13 की आठ पारियों में अभी तक उनके बल्ले से लगभग 152 के स्ट्राइक रेट और 38.43 की औसत के साथ 269 रन निकल चुके हैं.

मुंबई के कोच महेला जयवर्धने ने भी रोहित शर्मा और डी कॉक की सलामी जोड़ी की जमकर तारीफ की.

Quinton de Kock
क्विंटन डी कॉक

जयवर्धने ने कहा, "यह (रोहित-डी कॉक की जोड़ी) में निरंतरता है और दोनों ही काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं.''

रोहित ने डी कॉक के साथ बल्लेबाजी को लेकर कहा, "मैं उनके के साथ बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं. मैं भी उसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं, जिस तरह से वो करते हैं. हम अच्छी स्थिति में हैं.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.