शारजाह: अहम मैच में जीत मिलने के बाद सनराइर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इस जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर जैसे मजबूत बल्लेबाजी क्रम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया.
बेंगलोर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 120 रन ही बना सकी थी. जबाव में हैदराबाद की टीम ने 14.1 ओवरों में पांच विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
मैच के बाद वॉर्नर ने कहा, "इस मैच में आने से पहले ही हमें पता था कि अब हमें 2 टॉप टीमों को हराना होगा. अब हमारा अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाना है. विजय शंकर का चोटिल होना हमारे लिए परिस्थितियों को मुश्किल बनाता है. हमने अपने टॉप ऑर्डर पर काफी काम किया है.''
उन्होंने आगे कहा, "इस जीत का सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. यह जिस तरह की विकेट थी, यह धीमी थी. गेंदबाजों ने स्थिति से सामंजस्य बैठाया. सिर्फ यॉर्कर या धीमी गेंद से काम नहीं चल सकता. आपको विकेटों पर गेंदबाजी करनी होगी. इतनी ओस गिरने से मैं हैरान नहीं था. जब यहां मौसम ठंडा होता है तो काफी ओस गिरती है.''
वॉर्नर ने गेंद और बल्ले से उम्दा प्रदर्शन करने वाले जेसन होल्डर की भी तारीफ की और कहा, ''होल्डर एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. उसकी लंबाई के कारण अगर आपको उसे बाउंसर फेंकनी है तो काफी शॉर्ट गेंद करनी होगी और इस तरह की पिचों पर उसके लिए ऐसी गेंदों पर शॉट मारना आसान होगा.''
हैदराबाद के कप्तान ने अंत में कहा, ''अगला मैच भी हमारे लिए करो या मरो का है. हम अब भी आईपीएल जीत सकते हैं. 2016 में भी हमें सभी तीन मैच जीतने थे.''
वॉर्नर एंड कंपनी को अपना अंतिम मुकाबला पहले से प्लेऑफ में जगह बना चुकी मुंबई इंडियंस से होगा. दोनों के बीच ये मैच मंगलवार, 3 नवंबर को शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा.