कोलकाता : कोलकाता नाईट राईडर्स ने आईपीएल में पंजाब के खिलाफ 218 रन का लक्ष्य रखा. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी कोलकाता की शुरुआत ठीक रही और टीम ने 2.4 ओवर में 34 रन बना लिए थे. इसी बीच मोहम्मद शमी की गेद पर बल्लेबाज क्रिस लिन एक्सट्रा कवर पर मिलर को कैच दे बैठे. लिन ने बल्ले से कुछ ज्यादा खास कमाल नहीं दिखाया 10 गेंदो मे 10 रन बनाए और 2 चौके मारे.
वहीं सुनील नरेन ने शानदार खेल दिखा कर शानदार 9 गेंदो में 24रन मारें उसमें 1 चौका और 3 छक्के शामिल है. नरेन हार्दुस विलजॉन कि फुल लेंथ बॉल पर पुल शॉट खेलते हुए के एल राहुल को कैच दे बैठे.
कोलकाता के 36 रन के स्कोर पर सुनील नरेन के आउट होने के बाद टीम की कमान युवा अक्रामक बल्लेबाज नीतीश राणा और अनुभवी खिलाड़ी रॉबिन उथ्प्पा ने संभाली. 110 रन कि शानदार साझेदारी के बाद 146 के स्कोर पर टीम को तीसरे बल्लेबाज के रूप झटका लगा. नीतीश को टीम के 146 के स्कोर पर डेब्यू बॉय वरूण चक्रवर्ती ने लॉन्ग ऑफ पर मयंक अग्रवाल के हाथों शानदार कैच कराया. नीतीश ने 34 गेंदों पर 2 चौके 7 छक्कों कि मदद से 63 रन बनाए.
नीतीश के अलावा उथ्प्पा ने 48 गेंदो 62 रन बनाकर शानदार खेल दिखाया. वहीं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने धुंआधार चौकों छक्कों वाली पारी खेली . पंजाब की ओर से शमी, विलजॉन, चक्रवर्ती और एंड्रयू टाय को एक-एक विकेट मिला.