ETV Bharat / sports

WI vs SL: पहली पारी में 169 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम, होल्डर को मिले पांच विकेट - जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 13/0 रहा. इससे पहले श्रीलंका अपनी पहली पारी में 169 पर ऑलआउट हुई.

Jason Holder
Jason Holder
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 6:58 AM IST

एंटीगुआ: तीन टी-20I और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच रविवार, 21 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां मैच की शुरूआत वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.

वेस्टइंडीज के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हुआ और श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 169 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमन्ने (70) को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. थिरिमन्ने ने 180 गेंदों पर शानदार 70 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में उनका ये सातवां अर्धशतक रहा.

  • STUMPS! Captain Brathwaite and Campbell held on to each end of the crease.🏏🌴

    On to Day 2️⃣ with 13 runs on the board and no wickets lost!👏 pic.twitter.com/vI2b9KMh3J

    — Windies Cricket (@windiescricket) March 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशदा फर्नांडो और दिनेश चंडीमल (4), धनंजया डी सिल्वा (13), पथम निसांका (9) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (32) रन बनाकर आउट हुए.

मेजबान टीम के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डालें, जबकि केमर रोच के खाते में भी तीन सफलताएं आई.

Road Safety World Series: फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रनों से हराया

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन रहा. टीम के लिए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (3) और जॉन कैंपबेल (7) रनों पर नाबाद है. टीम अभी भी श्रीलंका से 156 रन पीछे हैं.

एंटीगुआ: तीन टी-20I और तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के बाद अब वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच रविवार, 21 मार्च से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो गया है. दोनों के बीच पहला टेस्ट मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. जहां मैच की शुरूआत वेस्टइंडीज के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के साथ हुई.

वेस्टइंडीज के लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हुआ और श्रीलंका की टीम अपनी पहली पारी में मात्र 169 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमन्ने (70) को छोड़ दिया जाए, तो कोई भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका. थिरिमन्ने ने 180 गेंदों पर शानदार 70 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में उनका ये सातवां अर्धशतक रहा.

  • STUMPS! Captain Brathwaite and Campbell held on to each end of the crease.🏏🌴

    On to Day 2️⃣ with 13 runs on the board and no wickets lost!👏 pic.twitter.com/vI2b9KMh3J

    — Windies Cricket (@windiescricket) March 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उनके अलावा कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (12), ओशदा फर्नांडो और दिनेश चंडीमल (4), धनंजया डी सिल्वा (13), पथम निसांका (9) और विकेटकीपर निरोशन डिकवेला (32) रन बनाकर आउट हुए.

मेजबान टीम के लिए पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपनी झोली में डालें, जबकि केमर रोच के खाते में भी तीन सफलताएं आई.

Road Safety World Series: फाइनल में इंडिया लेजेंड्स ने श्रीलंका को 14 रनों से हराया

पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन रहा. टीम के लिए कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (3) और जॉन कैंपबेल (7) रनों पर नाबाद है. टीम अभी भी श्रीलंका से 156 रन पीछे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.