जोहानिसबर्ग: जॉर्ज लिंडे के हरफनमौला खेल के साथ एडेन मार्करम की 54 रन की पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर चार मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. लिंडे ने 20 रन की नाबाद पारी खेलने से पहले तीन विकेट भी झटके. दक्षिण अफ्रीका के लिए लिजार्ड विलियम्स ने भी तीन विकेट लिए.
पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम की 50 रन की पारी के बाद भी 20 ओवर में नौ विकेट पर 140 रन ही बना सका. दक्षिण अफ्रीका ने महज 14 ओवर में चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
IPL 2021: डी कॉक की वापसी, KKR को हराकर जीत का आगाज चाहेगा मुंबई
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के फैसले के बाद पाकिस्तान को शुरुआती तीनों झटके मैन ऑफ द मैच लिंडे ने दिए. उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर शानदार लय में चल रहे मोहम्मद रिजवान को खाता खोले बगैर पवेलियन भेजा. लिंडे ने इसके बाद शारजील खान (8) को भी चलता किया.
कप्तान बाबर आजम और अनुभवी मोहम्मद हफीज (32) की साझेदारी ने शुरुआती झटकों के बाद पारी को संभाल लिया था. लिंडे ने 11वें ओवर में हफीज को आउट कर तीसरे विकेट के लिए 58 रन की उनकी साझेदारी को तोड़ा.
-
3 wickets 👏
— ICC (@ICC) April 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3 catches 🔥
20* off 10 balls 😲
George Linde was the Player of the Match after South Africa's series-levelling victory. #SAvPAK pic.twitter.com/1xBJz2iJ96
">3 wickets 👏
— ICC (@ICC) April 12, 2021
3 catches 🔥
20* off 10 balls 😲
George Linde was the Player of the Match after South Africa's series-levelling victory. #SAvPAK pic.twitter.com/1xBJz2iJ963 wickets 👏
— ICC (@ICC) April 12, 2021
3 catches 🔥
20* off 10 balls 😲
George Linde was the Player of the Match after South Africa's series-levelling victory. #SAvPAK pic.twitter.com/1xBJz2iJ96
बाबर ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे. विलियम्स ने इस दौरान फहीम अशरफ (पांच), हसन अली (12) और मोहम्मद नवाज (दो) को सस्ते में पवेलियन भेजा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज मार्कराम ने सात चौके और तीन छक्के जडित 30 गेंद की पारी में 54 रन बनाए. उन्होंने पहले विकेट के लिए जानेमन मलान (15) के साथ 4.3 ओवर में 44 रन की साझेदारी कर मजबूत शुरूआत दिलाई.
IPL 2021: धोनी का विकेट लेने का मेरा सपना सच हुआ : आवेश खान
कप्तान हेनरिच क्लासेन (नाबाद 36) और लिंडे ने पांचवें विकेट के लिए 49 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 36 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. क्लासेन ने 21 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि लिंडे ने 10 गेंद की पारी में दो छक्के जड़े। श्रृंखला का तीसरा मैच 14 अप्रैल को खेला जाएगा.