हैदराबाद: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज का नाम हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. दरअसलस, आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने अपने एकदिवसीय डेब्यू पर शानदार शतक जमाया और एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की बारिश कर डाली.
गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ पारी का आगाज करते हुए 127 गेंदों पर 127 रनों की यादगार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9 छक्के और आठ चौके जमाए. बता दे कि, अफगानिस्तान के लिए वनडे डेब्यू पर शतक लगाने वाले गुरबाज पहले और दुनिया के 16वें खिलाड़ी बने. रहमानुल्लाह गुरबाज ने अपनी पारी के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड बनाए.
आइए डालते हैं, एक नजर कुछ खास रिकॉर्ड्स पर.
19 वर्षीय रहमानुल्लाह गुरबाज ने 127 रन बनाने के साथ कई दिग्गजों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दरअसल, वो वनडे डेब्यू पर दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने मार्टिन गुप्टिल, कोलिन इनग्राम और एंडी फ्लावर के रिकॉर्ड को तोड़ा. वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड डेसमन हेंस के नाम पर दर्ज है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में 148 रन बनाए थे.
ब्रिस्बेन टेस्ट जीत टीम इंडिया ने रचा इतिहास, एक के बाद एक हुई रिकॉर्ड्स की बारिश
- वनडे डेब्यू पर सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पांच ओपनर :
- 148 डेसमन हेंस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1978
- 127 रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) बनाम आयरलैंड, 2021
- 124 मार्क चैपमैन (हॉगकॉग) बनाम यूएई, 2015
- 124 कोलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, 2010
- 122* मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2009
- 21वीं शताब्दी में जन्में पहले खिलाड़ी जिन्होंने वनडे डेब्यू पर शतक जमाया.
- एकदिवसीय डेब्यू पर सबसे ज्यादा छक्के (9) लगाने वाले खिलाड़ी.
- वनडे डेब्यू पर शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी :
- 103 डेनिस एमिस (इंग्लैंड) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1972
- 148 डेसमन हेंस (वेस्टइंडीज) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1978
- 115* एंडी फ्लावर (जिम्बाब्वे) बनाम श्रीलंका, 1992
- 102* सलीम इलाही (पाकिस्तान) बनाम श्रीलंका, 1995
- 122* मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2009
- 124 कोलिन इनग्राम (दक्षिण अफ्रीका) बनाम जिम्बाब्वे, 2010
- 108* रोब निकोल (न्यूजीलैंड) बनाम जिम्बाब्वे, 2011
- 112 फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया) बनाम श्रीलंका, 2013
- 106 माइकल लम्ब (इंग्लैंड) बनाम वेस्टइंडीज, 2014
- 124 मार्क चैपमैन (हॉगकॉग) बनाम यूएई, 2015
- 100* केएत राहुल (भारत) बनाम जिम्बाब्वे, 2016
- 113 टेम्बा बावुमा (दक्षिण अफ्रीका) बनाम आयरलैंड, 2016
- 100 इमाम-उल-हक (पाकिस्तान) बनाम श्रीलंका, 2017
- 102 रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका) बनाम श्रीलंका, 2018
- 112 आबिद अली (पाकिस्तान) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2019
- 127 रहमानुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) बनाम आयरलैंड, 2021
--BY Akhil Gupta