कराची: दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के आठवें गेंदबाज बन गए. रबाडा ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन ये उपलब्धि हासिल की. रबाडा ने हसन अली का विकेट लेते हुए ये मुकाम हासिल किया.
![rabada becomes 8th South African bowler to take 200 test wickets](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10408897_hfn.jpg)
25 वर्षीय रबाडा ने 200 टेस्ट विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ 44 खेले हैं. इस लिहाज से वह सबसे तेजी से इस मुकाम पर पहुंचने वाले दक्षिण अफ्रीकी बॉलर हैं.
अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक विकेट लिए हैं. स्टेन के नाम 93 मैचों में 439 विकेट हैं. उनके बाद शॉन पोलक (421), मखाया नतिनी (390), एलन डोनाल्ड (330), मोर्ने मोर्कल (309), जैक्स कैलिस (291), वर्नोन फिलेंडर (224) और रबाडा हैं.
रबाडा के नाम पर 117 वनडे और 31 टी20 विकेट भी हैं, जिसके लिए उन्होंने क्रमश: 75 और 26 मैच खेले हैं.
कुल मिलाकर, श्रीलंका के दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है. मुरलीधरन के नाम 800 विकेट हैं और उनके बाद शेन वार्न (708), अनिल कुंबले (619), जेम्स एंडरसन (606) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) हैं.