कोलंबो: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यहां आर. प्रेमादासा स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 मुकाबले में 20 ओवर में आठ विकेट पर 81 रन बनाने के साथ ही टी-20 में अपने इतिहास का तीसरा न्यूनतम स्कोर बनाया है.
भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. लेकिन टीम वनिंदु हसारंगा की चुनौती का सामना नहीं कर सकी और 20 ओवर में सिर्फ 81 रन ही बना पाई. हसारंगा ने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: SL vs IND 3rd T20: श्रीलंका और भारत के बीच तीसरा टी-20 मैच आज
भारत ने इसके साथ ही अपने टी-20 इतिहास का तीसरा सबसे कम स्कोर बनाया. भारत ने साल 2008 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मुकाबले में 74 रन बनाए थे, जो टी-20 में उसका अब तक का सबसे न्यूनतम स्कोर है.
यह भी पढ़ें: कोलंबो टी-20: श्रीलंका का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला
इससे पहले टीम इंडिया नागपुर में साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 79 रन पर ऑलआउट हुई थी, जो उसके इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इसके अलावा वह साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले गए टी-20 मैच में 92 रन पर ऑलआउट हुई थी.