सेंचुरियन: कप्तान बाबर आजम (122) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 73) रन की पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां सुपरस्पोर्ट पार्क में हुए तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एडन मारक्रम के 31 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 तथा जनेमान मलान के 40 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी के मदद से 20 ओवर में पांच विकेट पर 203 रन बनाए.
-
For his extraordinary 122 off 59, Babar Azam has been named Player of the Match 🏅
— ICC (@ICC) April 14, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He smashed 15 fours and four sixes in his knock!#SAvPAK ➡️ https://t.co/rihG1VCmdO pic.twitter.com/xmZUZ1qIWK
">For his extraordinary 122 off 59, Babar Azam has been named Player of the Match 🏅
— ICC (@ICC) April 14, 2021
He smashed 15 fours and four sixes in his knock!#SAvPAK ➡️ https://t.co/rihG1VCmdO pic.twitter.com/xmZUZ1qIWKFor his extraordinary 122 off 59, Babar Azam has been named Player of the Match 🏅
— ICC (@ICC) April 14, 2021
He smashed 15 fours and four sixes in his knock!#SAvPAK ➡️ https://t.co/rihG1VCmdO pic.twitter.com/xmZUZ1qIWK
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने बाबर के 59 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से 122 तथा रिजवान के पांच चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 73 रन तथा दोनों बल्लेबाजों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 197 रनों की मजबूत साझेदारी के दम पर 18 ओवर में एक विकेट पर 205 रन बनाकर मैच जीत लिया.
इससे पहले, द. अफ्रीका की पारी में मारक्रम और मलान के अलावा रैसी वान डेर डुसेन ने नाबाद 34, जॉर्ज लिंडे ने 22, कप्तान हेनरिच क्लासेन ने 15 और आंदिले फेहलुकवायो ने 11 रन बनाए.
IPL 2021: आत्मविश्वास से भरे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राजस्थान की नजरें कप्तान सैमसन पर
पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी, हसन अली और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला. पाकिस्तान की पारी में फखर जमान आठ रन बनाकर नाबाद रहे. द. अफ्रीका की तरफ से लिजाड विलियम्स ने एक विकेट लिया.
कप्तान बाबर आजम को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला. जानकारी के लिए बता दें कि, बाबर का टी20 आई में ये पहला शतक रहा. जबकि पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले बाबर सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने. वहीं किसी भी खिलाड़ी का टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए ये दूसरा सबसे बढ़िया स्कोर रहा.
टी20 फॉर्मेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी:
- 125* इविन लुईस बनाम भारत
- 122 बाबर आजम बनाम दक्षिण अफ्रीका
- 122 बाबर हयात बनाम ओमान
- 117* रिचर्ड लेवी बनाम न्यूजीलैंड