ETV Bharat / sports

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बनाया महारिकॉर्ड, एक दिन में ऐसा करने वाली बनी दूसरी टीम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. साल 1935 के बाद टीम इंडिया ने 2023 में ऐसा कुछ कर दिया जो अब तक कोई भी टीम नहीं कर पाई हैं.

indian womens cricket team
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 14, 2023, 8:43 PM IST

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट मैच की शुरुआत 14 दिसंबर (गुरुवार) से हो चुकी है. भारत की टीम ने मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ भारत के नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. भारतीय महिला टीम टेस्ट की एक पारी में एक दिन के अंदर 400 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई हैं.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन ही 410 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड की महिलाओं टीम ने साल 1935 में लैंकेस्टर पार्क, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पारी में एक दिन में 431 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. तब से अब तक कोई भी महिला टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 400 रन नहीं बना पाई थी. अब इंडिया टेस्ट मैच में एक दिन में एक पारी के अंदर 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई हैं.

  • Most runs aggregated on Day 1 of a Women’s Test ⁰475 - NZ-W vs ENG-W, Christchurch, 1935 ⁰410 - IND-W vs ENG-W, Mumbai DYP, 2023 ⁰376 - SA-W vs ENG-W, Johannesburg, 1960 ⁰362 - ENG-W vs NZ-W, Guildford, 1996 ⁰332 - ENG-W vs IND-W, Worcester, 1986#INDWvsENGW #TestCricket

    — Sagardeep red'D (@sagee_red) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीमें

मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 410 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की ओर से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गईं और अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट हो गईं.

भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाले बैटर

  • शुभा सतीश 69 रन
  • जेमिमा रोड्रिग्स 68 रन
  • यास्तिका भाटिया 66 रन
  • दीप्ति शर्मा 60 रन
ये खबर भी पढ़ें : दुर्भाग्यपूर्ण! हरमनप्रीत कौर फिर बनी फूटी किस्मत का शिकार, अजीबो-गरीब तरीके से आउट होकर दिलाई पुराने दिनों की याद

नई दिल्ली: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ एक टेस्ट मैच की सीरीज खेल रही है. इस टेस्ट मैच की शुरुआत 14 दिसंबर (गुरुवार) से हो चुकी है. भारत की टीम ने मैच के पहले ही दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इसके साथ भारत के नाम एक बड़ा महारिकॉर्ड दर्ज हो चुका है. भारतीय महिला टीम टेस्ट की एक पारी में एक दिन के अंदर 400 रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई हैं.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पहले दिन ही 410 रनों का स्कोर खड़ा किया है. इंग्लैंड की महिलाओं टीम ने साल 1935 में लैंकेस्टर पार्क, क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पारी में एक दिन में 431 रन 2 विकेट के नुकसान पर बनाए थे. तब से अब तक कोई भी महिला टीम टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में 400 रन नहीं बना पाई थी. अब इंडिया टेस्ट मैच में एक दिन में एक पारी के अंदर 400 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई हैं.

  • Most runs aggregated on Day 1 of a Women’s Test ⁰475 - NZ-W vs ENG-W, Christchurch, 1935 ⁰410 - IND-W vs ENG-W, Mumbai DYP, 2023 ⁰376 - SA-W vs ENG-W, Johannesburg, 1960 ⁰362 - ENG-W vs NZ-W, Guildford, 1996 ⁰332 - ENG-W vs IND-W, Worcester, 1986#INDWvsENGW #TestCricket

    — Sagardeep red'D (@sagee_red) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

टेस्ट में एक दिन में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली टीमें

मैच का पूरा हाल
इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट खोकर 410 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत की ओर से 4 बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर अर्धशतक लगाने से सिर्फ 1 रन से चूक गईं और अजीबो-गरीब तरीके से रन आउट हो गईं.

भारत की ओर से अर्धशतक लगाने वाले बैटर

  • शुभा सतीश 69 रन
  • जेमिमा रोड्रिग्स 68 रन
  • यास्तिका भाटिया 66 रन
  • दीप्ति शर्मा 60 रन
ये खबर भी पढ़ें : दुर्भाग्यपूर्ण! हरमनप्रीत कौर फिर बनी फूटी किस्मत का शिकार, अजीबो-गरीब तरीके से आउट होकर दिलाई पुराने दिनों की याद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.