नई दिल्ली : टीम इंडिया के तेज गेंजबाज उमेश यादव के पिता तिलक यादव का बीते बुधवार को निधन हो गया था. वो 74 वर्ष के थे. उमेश यादव के पिता पिछले कई महीनों से बीमार थे और नागपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आपको बता दें कि बेटे उमेश यादव को भारतीय टीम का हिस्सा बनाने में पिता तिलक यादव ने बड़ी भूमिका निभाई थी. क्रिकेटर मोहम्मद सिराज ने दुख की इस घड़ी में उमेश यादव और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं.
-
My condolences to @y_umesh bhai and family, a huge loss for anyone 😢 Stay strong mere bhai, and I pray for more strength during these difficult times 🤲
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) February 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">My condolences to @y_umesh bhai and family, a huge loss for anyone 😢 Stay strong mere bhai, and I pray for more strength during these difficult times 🤲
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) February 23, 2023My condolences to @y_umesh bhai and family, a huge loss for anyone 😢 Stay strong mere bhai, and I pray for more strength during these difficult times 🤲
— Mohammed Siraj (@mdsirajofficial) February 23, 2023
कोयले की खदान में काम कर उमेश को बनाया क्रिकेटर
उमेश यादव के पिता तिलक यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में हुआ था. तिलक यादव अपनी युवावस्था में एक जाने-माने पहलवान रहे थे. कोयले की खदान में नौकरी करने के लिए वो नागपुर में शिफ्ट हो गए थे. पिता तिलक यादव ने कोयले की खदान में नौकरी करते हुए बेटे उमेश यादव के भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने के सपने को पूरा किया. छोटी नौकरी होने के बावजूद पिता ने उमेश यादव के बड़े सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और बेटे को इंटरनेशनल क्रिकेटर बना दिया.
शानदार रहा है टेस्ट करियर
साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले उमेश यादव का टेस्ट करियर शानदार रहा है. वो 54 टेस्ट मैचों में 165 विकेट झटक चुके हैं. बता दें कि उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं. लेकिन शुरुआती दो मैचों में उमेश को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था. अब पिता की मौत के बाद वो टीम स्कवॉड से बाहर हो सकते हैं.