ETV Bharat / sports

Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने की सीएम योगी से मुलाकात, खास अंदाज में मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट

भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बराबरी कर ली है. मैच के हीरो रहे प्लेयर ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद सीएम योगी से मुलाकात की. सीएम योगी ने भी खास अंदाज में फोटो शेयर की है.

Suryakumar Yadav met CM Yogi.
सूर्यकुमार यादव ने सीएम योगी से मुलाकात की.
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 3:36 PM IST

लखनऊः भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. दोनों के बीच यह मुलाकात सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्विटर के जरिए फोटो शेयर करते हुए मुलाकात की जानकारी दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कैप्शन में लिखा, 'लखनऊ के सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान SKY (मिस्टर 360 डिग्री) के साथ.'

गौरतलब है कि बीते दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे थे. यहां सीएम योगी ने इंडिया के साथ न्यूजीलैंड टीम से मुलाकात की और स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया था. यहां सीएम योगी ने भारतीय टीम का हौसला अफजाई भी किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साह तो बढ़ाया ही, इसके साथ उन्होंने क्रिकेटरों के संग फोटो भी क्लिक कराई. मैच से पहले सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की थी.

वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी टीम टिक नहीं पाई और 99 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में ही न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी की. मैच में सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 31 गेंद पर 24 रन की भागीदारी निभाई थी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का अब तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को शाम 7 बजे खेला जाना है.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi in Ekana Stadium : सीएम योगी हुए भारतीय टीम के फैन, इकाना स्टेडियम में पहुंचकर देखा मैच

लखनऊः भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है. दोनों के बीच यह मुलाकात सीएम योगी के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर हुई. मुलाकात के बाद सीएम योगी ने ट्विटर के जरिए फोटो शेयर करते हुए मुलाकात की जानकारी दी है. सीएम योगी ने ट्वीट कैप्शन में लिखा, 'लखनऊ के सरकारी आवास पर युवा और ऊर्जावान SKY (मिस्टर 360 डिग्री) के साथ.'

गौरतलब है कि बीते दिन यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच को देखने के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम पहुंचे थे. यहां सीएम योगी ने इंडिया के साथ न्यूजीलैंड टीम से मुलाकात की और स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लिया था. यहां सीएम योगी ने भारतीय टीम का हौसला अफजाई भी किया था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम के सभी खिलाड़ियों का उत्साह तो बढ़ाया ही, इसके साथ उन्होंने क्रिकेटरों के संग फोटो भी क्लिक कराई. मैच से पहले सीएम योगी ने खुद अपने हाथों से घंटी बजाकर मैच की शुरुआत की थी.

वहीं, न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे कीवी टीम टिक नहीं पाई और 99 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 14 ओवर में ही न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में वापसी करते हुए 1-1 से बराबरी की. मैच में सूर्यकुमार यादव के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उन्होंने 31 गेंद पर 24 रन की भागीदारी निभाई थी. तीन मैचों की टी20 सीरीज का अब तीसरा और आखिरी मैच अहमदाबाद में 1 फरवरी को शाम 7 बजे खेला जाना है.

ये भी पढ़ेंः CM Yogi in Ekana Stadium : सीएम योगी हुए भारतीय टीम के फैन, इकाना स्टेडियम में पहुंचकर देखा मैच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.