लंदन : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के प्रशंसकों के लिए यह एक बुरी खबर साबित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार खबर है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा अभ्यास-सत्र के दौरान खुद को चोटिल करा बैठे हैं. बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार 7 जून से WTC फाइनल खेलना है. इससे महज एक दिन पहले कप्तान का चोटिल होना एक बड़ा झटका है. हालांकि रोहित की चोट कितनी गंभीर है इसकी अभी जानकारी नहीं है.
कप्तान रोहित शर्मा के अभ्यास-सत्र में चोटिल होने की खबर को लेकर बीसीसीआई की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा अभ्यास-सत्र के दौरान चोटिल हो गए हैं. नेट्स पर बल्लेबाजी करते समय कप्तान रोहित अपने दाहिने हाथ के अंगूठे को चोटिल करा बैठे हैं. जिसके बाद वो अभ्यास-सत्र को बीच में ही छोड़कर वापस पवैलियन लौट गए और फिर उन्होंने नेट्स पर भी बल्लेबाजी नहीं की.
-
Rohit Sharma has got stuck in his left thumb while batting at the nets. (Reported by OneCricket). pic.twitter.com/XYTKh7TYyd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rohit Sharma has got stuck in his left thumb while batting at the nets. (Reported by OneCricket). pic.twitter.com/XYTKh7TYyd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023Rohit Sharma has got stuck in his left thumb while batting at the nets. (Reported by OneCricket). pic.twitter.com/XYTKh7TYyd
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 6, 2023
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब है. चोट के कारण भारत के 4 मुख्य खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से जूझ रहे हैं इसलिए टीम से बाहर हैं. बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर सड़क हादसे में घायल होने के बाद अपनी चोट से उबर रहे हैं. श्रेयस अय्यर भी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. वहीं आईपीएल के एक मैच में केएल राहुल अपनी जांघ में चोट लगवा बैठे थे जिसके बाद उनकी सर्जरी कराई गई है.