लॉडरहिल (फ्लोरिडा) : भारत और वेस्टइंडीज के बीच सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में आज सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज अभी 2-2 से बराबरी पर है. वेस्टइंडीज ने पहले दो मैचों में भारत को हराया था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने शानदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को लगातार दो मैचों में पराजित किया. शनिवार को खेले गए चौथे मैचों में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. इस मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने शानदार अर्धशतक बनाए थे.
-
Yashasvi Jaiswal scored his maiden T20I half-century & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a clinical win over West Indies in the 4th T20I. 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs #WIvIND pic.twitter.com/xscQMjaLMb
">Yashasvi Jaiswal scored his maiden T20I half-century & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a clinical win over West Indies in the 4th T20I. 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs #WIvIND pic.twitter.com/xscQMjaLMbYashasvi Jaiswal scored his maiden T20I half-century & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia sealed a clinical win over West Indies in the 4th T20I. 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 12, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/kOE4w9Utvs #WIvIND pic.twitter.com/xscQMjaLMb
दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है मैच
भारत और वेस्टइंडीज की टीम आज सीरीज डिसाइडर मैच में एक दूसरे के सामने होगी. दोनों टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है. आज का मैच जीतकर वेस्टइंडीज की नजर जहां 2016 के बाद भारत को कोई टी20 सीरीज हराने पर होगी. वहीं भारत अपने रिकॉर्ड को बचाना चाहेगा. टीम इंडिया आज अगर मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करती है, तो 5 मैचों की टी20I सीरीज में पहले दो मैच गंवाने के बाद सीरीज जीतने वाली वह पहली टीम बन जाएगी. आज तक कोई भी टीम पहले दो टी20 मैच गंवाने के बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है.
-
India draw level in the T20I series with brilliant win 👏#WIvIND | 📝 https://t.co/Dzg9Msf5g8 pic.twitter.com/biFhqUWaD9
— ICC (@ICC) August 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India draw level in the T20I series with brilliant win 👏#WIvIND | 📝 https://t.co/Dzg9Msf5g8 pic.twitter.com/biFhqUWaD9
— ICC (@ICC) August 12, 2023India draw level in the T20I series with brilliant win 👏#WIvIND | 📝 https://t.co/Dzg9Msf5g8 pic.twitter.com/biFhqUWaD9
— ICC (@ICC) August 12, 2023
कैसी होगी फ्लोरिडा की पिच?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5वां टी20 भी उसी मैदान पर खेला जाएगा जहां पर चौथा टी20 खेला गया था. शनिवार को खेले गए चौथे टी20 मैच में खूब रन बने थे. शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की खूब पिटाई की थी. फ्लोरिडा के इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार है. ऐसे में आज एक हाई स्कोरिंग मैच होने की उम्मीद है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प रहता है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार
वेस्टइंडीज : ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय