नई दिल्लीः भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन से सात जनवरी, 2023 तक टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान तीन टी20 मुकाबले होंगे. टी20 के बाद 10 से 15 जनवरी, 2023 तक तीन वन डे मैच की सीरीज शुरू होगी. भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच 3 जनवरी को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में, दूसरा पुणे में 5 जनवरी और तीसरा राजकोट में 7 जनवरी का होगा.
टी20 के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में 10 जनवरी, दूसरा मैच कोलकाता में 12 जनवरी और तीसरा मैच तिरुवनंतपुरम में 15 जनवरी को होगा. सीरीज के बाद भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगा. इस दौरान न्यूजीलैंड और भारत (New Zealand vs India) के बीच तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. पहला वनडे 18 जनवरी को हैदराबाद, दूसरा 21 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में होगा और तीसरा और आखिरी मैच 24 जनवरी को इंदौर में होगा.
वनडे के बाद पहला टी20 रांची में 27 जनवरी, दूसरा 29 जनवरी को लखनऊ और तीसरा और अंतिम मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में होगा. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला की समाप्ति के एक हफ्ते बाद, भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) से भिड़ेगा. इस दौरान चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट मैच नागपुर में नौ फरवरी से 13 फरवरी तक, दूसरा टेस्ट दिल्ली में 17-21 फरवरी तक होगा.
इसे भी पढ़ें- IPL को लेकर अपना फैसला बदलेगी BCCI, 60 दिन में समेटने के पीछे यह है मजबूरी
तीसरा मैच एक मार्च से पांच मार्च तक धर्मशाला और चौथा टेस्ट 9-14 मार्च तक अहमदाबाद में होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों के बाद तीन वनडे मैच की सीरीज होगी. पहला मैच मुंबई में 17 मार्च, दूसरा मैच विशाखापट्टनम में 19 मार्च और तीसरा मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2020-21 में 2-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का जीती थी.