राजकोट : भारत ने श्रीलंका (India vs Sri lanka) के खिलाफ टी20 सीरीज जीत कर नये साल का शानदार आगाज किया है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में भारत ने सीरीज में श्रीलंका को 2-1 से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाये थे. जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 16.4 ओवर में 137 रन पर सिमट गई. भारत की इस जीत में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अहम भूमिका रही.
सूर्या चमके, 45 गेंदों पर जमाया शतक
भारत की जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे जिन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 112 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 45 गेंदों में शतक लगाया जो उनका टी20 में तीसरा शतक है. पारी में सूर्या ने सात चौके और 9 छक्के जड़े.
टी20 में तेजतर्रार तीन सिक्स
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में पहला शतक पिछले साल जुलाई में नॉटिंघम के मैदान पर जड़ा था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे. उसके बाद नवबंर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 111 रन ठोके थे. सात महीने के अंदर ये उनका तीसरा शतक. वे कम समय में तीन टी20 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. टी20 में चार शतक लगाकर रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं. जिस तरह से सूर्या खेल रहे हैं वो जल्द ही रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और नया कर्तीमान बनाएंगे.
सबसे तेज टी20 शतक लगाने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ (2017) 35 गेंद
सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ (2023) 45 गेंद
केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ (2016) 46 गेंद
सूर्यकुमार यादव इंग्लैंड के खिलाफ (2022) 48 गेंद
सूर्यकुमार यादव न्यूजीलैंड के खिलाफ (2022) 49 गेंद
-
The World No. 1️ has been at it again 🏏
— ICC (@ICC) January 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Suryakumar Yadav’s third century in T20I cricket underlined his status as the world’s best batter in the men's format right now.#INDvSL | 📝Scorecard: https://t.co/v6DELbUa9F pic.twitter.com/xbgjZDaXX4
">The World No. 1️ has been at it again 🏏
— ICC (@ICC) January 7, 2023
Suryakumar Yadav’s third century in T20I cricket underlined his status as the world’s best batter in the men's format right now.#INDvSL | 📝Scorecard: https://t.co/v6DELbUa9F pic.twitter.com/xbgjZDaXX4The World No. 1️ has been at it again 🏏
— ICC (@ICC) January 7, 2023
Suryakumar Yadav’s third century in T20I cricket underlined his status as the world’s best batter in the men's format right now.#INDvSL | 📝Scorecard: https://t.co/v6DELbUa9F pic.twitter.com/xbgjZDaXX4
यादव को इस शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 3 मैच की सीरीज में 170 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है. वहीं, अक्षर पटेल (Akshar Patel) को प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार के लिए चुना गया. अक्षर ने 3 मैच में 117 रन बनाए और 3 विकेट लिए.
इसे भी पढ़ें- IND vs SL : भारत ने श्रीलंका को 91 रन से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल में 1500 रन पूरे किये
सूर्यकुमार ने टी20 में सबसे तेज 843 गेंदों पर 1500 रन बनाए हैं. उन्होंने 45वें मैच की 43वीं पारी में ये कारनामा किया है. टी20 में उनसे तेज 1500 रन केएल राहुल और विराट कोहली ही बना सके हैं. विराट और राहुल ने 39-39 पारियों में ये रन बनाए थे.आईसीसी ( ICC) टी20 रैंकिंग में सूर्या नंबर 1 पर हैं.