कोलंबो: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज कोलंबो में खेला जा रहा है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है.
अविष्का फर्नांडो और असलंका के अर्धशतक की बदौलत श्रीलंका ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए 276 रन बनाने होंगे.
यह भी पढ़ें: मिताली ICC महिला एक दिवसीय रैंकिंग में फिर शीर्ष पर, मंधाना टी-20 बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर
भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने 3-3 विकेट लिए. दीपक चाहर भी दो विकेट लेने में सफल रहे.
श्रीलंकाई टीम की तरफ से दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए.
भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की. भुवनेश्वर कुमार ने भी लय दर्शाई.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े.
युजवेंद्र चहल ने मिनोद भानुका (36) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा
यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक 2020 की मनभावन तस्वीरें...
भानुका राजापक्सा आते ही वापस पवेलियन लौट गए और खाता भी नहीं खोल पाए. उधर अविष्का फर्नान्डो ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 50 रन के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने.
धनंजय डी सिल्वा अच्छे टच में थे और ऐसा लग रहा था कि वह एक लम्बी पारी खेल सकते हैं. लेकिन उन्हें दीपक चाहर ने अपनी नकल बॉल में फंसाते हुए 32 रन के स्कोर पर आउट कर दिया.
-
INNINGS BREAK: Sri Lanka post 275/9 on the board in the second #SLvIND ODI!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
3⃣ wickets each for @yuzi_chahal & @BhuviOfficial
2⃣ wickets for @deepak_chahar9
65 for Charith Asalanka#TeamIndia's chase to begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/HHeGcqGQXM pic.twitter.com/deG7MoXAeH
">INNINGS BREAK: Sri Lanka post 275/9 on the board in the second #SLvIND ODI!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
3⃣ wickets each for @yuzi_chahal & @BhuviOfficial
2⃣ wickets for @deepak_chahar9
65 for Charith Asalanka#TeamIndia's chase to begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/HHeGcqGQXM pic.twitter.com/deG7MoXAeHINNINGS BREAK: Sri Lanka post 275/9 on the board in the second #SLvIND ODI!
— BCCI (@BCCI) July 20, 2021
3⃣ wickets each for @yuzi_chahal & @BhuviOfficial
2⃣ wickets for @deepak_chahar9
65 for Charith Asalanka#TeamIndia's chase to begin shortly.
Scorecard 👉 https://t.co/HHeGcqGQXM pic.twitter.com/deG7MoXAeH
कप्तान दसुन शनाका ने चरित असलंका के साथ मिलकर कुछ देर टिकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें भी चहल ने बोल्ड कर दिया.
हालांकि असालंका ने एक छोर पकड़कर रखा और रन बनाते हुए टीम को 250 के पार पहुंचा दिया. वह 65 रन बनाकर आउट हुए, तब चामिका करुणारत्ने ने अंतिम ओवरों कुछ बेहतर शॉट खेलते हुए टीम का स्कोर 9 विकेट पर 275 रन तक पहुंचाया.
करुणारत्ने 44 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने 3, भुवनेश्वर कुमार ने 3 और दीपक चाहर ने 2 विकेट चटकाए.