ETV Bharat / sports

Ind vs SA T20 : बर्थडे बॉय कुलदीप व सूर्यकुमार यादव ने भारत को दिलाई शानदार जीत, सीरीज 1-1 से बराबर - suryakumar yadav equals rohit sharma

Ind vs SA T20 सीरीज में भारत ने तीसरे और आखिरी 20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हरा दिया. 29th Birthday मना रहे Kuldeep Yadav ने पांच विकेट लिये कप्तान Suryakumar Yadav ने रोहित शर्मा के T20i में सर्वाधिक शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की. India south africa t20 match . t20 ind vs sa . INDvsSA . ind vs south africa t20 . ind vs sa 3rd t20 . ind vs sa t20 score .

india vs south africa IND vs SA 3rd T20 match at wanderers stadium johannesburg
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
author img

By PTI

Published : Dec 15, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Dec 15, 2023, 11:55 AM IST

जोहानिसबर्ग: कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. इस मुकाबले की शुरुआत में टॉस दक्षिण अफ्रिका के कप्तान ने जीता. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये. सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई. अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं. रविंद्र जडेजा को दो जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला. दक्षिण अफ्रीका के लिये डेविड मिलर ने सर्वाधिक 35 जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने 25 रन बनाये. उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. शुभमन गिल और जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में ही 29 रन जोड़ लिये लेकिन बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस साझेदारी को बड़ा नहीं होने दिया. उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लेकर गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा.

सूर्यकुमार के आक्रामक तेवर
पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था. अगले चार ओवर में 25 रन ही बने और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 87 रन था. इसके बाद दोनों ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिये. सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट खेले. तेज गेंदबाज एंडिले फेलुकवायो की उन्होंने सबसे ज्यादा धुनाई की. उन्होंने फेलुकवायो के 13वें ओवर में 22 रन निकाले जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. जायसवाल ने भी लिजाड विलियम्स को मिडविकेट पर छक्का लगाया. वह कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को लांग आफ पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे.

  • 1⃣4⃣2⃣ International Matches 👌
    2⃣5⃣4⃣ International Wickets 👍
    First Indian bowler to scalp 2⃣ hat-tricks in Men's International Cricket 🔝

    Here's wishing Kuldeep Yadav a very happy birthday 🎂 👏#TeamIndia | @imkuldeep18 pic.twitter.com/IzV2kIO2nW

    — BCCI (@BCCI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक दिवसीय श्रृंखला 17 दिसंबर से
सूर्यकुमार ने विलियम्स की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इसके तुरंत बाद वह विलियम्स की गेंद पर सीमारेखा पर मैथ्यू ब्रीज्के को कैच देकर लौटे. डरबन में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेट हो गया था जबकि गक्बेरहा में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था. अब दोनों टीमें एक दिवसीय श्रृंखला खेलेंगी जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को वांडरर्स पर ही होगा. t20 ind vs sa . INDvsSA . ind sa . ind vs south africa t20 . south africa vs. india . ind vs sa 3rd t20 . reeza hendricks . india south africa match . #INDvsSA . india south africa t20 match .

ये भी पढ़ें

...तो इस वजह से मैच जिताऊ पारी खेलते हैं रिंकू, जानिए क्या है उनके लंबे-लंबे छक्के लगाने का राज

जोहानिसबर्ग: कप्तान सूर्यकुमार यादव के शतक के बाद रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव के पांच विकेट की मदद से भारत ने गुरुवार को तीसरे और आखिरी टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 106 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली. इस मुकाबले की शुरुआत में टॉस दक्षिण अफ्रिका के कप्तान ने जीता. पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई भारतीय टीम ने सात विकेट पर 201 रन बनाये. सूर्यकुमार ने 56 गेंद में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 100 रन बनाये जो उनका चौथा टी20 शतक है. वहीं युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंद में 60 रन की पारी खेली. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 112 रन की साझेदारी की.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 13.5 ओवर में 95 रन पर आउट हो गई. अपना 29वां जन्मदिन मना रहे कुलदीप ने 2.5 ओवर में 17 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें 14वें ओवर में लिये गए तीन विकेट शामिल हैं. रविंद्र जडेजा को दो जबकि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को एक एक विकेट मिला. दक्षिण अफ्रीका के लिये डेविड मिलर ने सर्वाधिक 35 जबकि कप्तान एडेन मार्कराम ने 25 रन बनाये. उनके अलावा डोनोवेन फेरेइरा (12) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके. शुभमन गिल और जायसवाल ने पारी का आगाज करते हुए 14 गेंद में ही 29 रन जोड़ लिये लेकिन बायें हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने इस साझेदारी को बड़ा नहीं होने दिया. उन्होंने दो गेंद में दो विकेट लेकर गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेजा.

सूर्यकुमार के आक्रामक तेवर
पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था. अगले चार ओवर में 25 रन ही बने और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 87 रन था. इसके बाद दोनों ने आक्रामक तेवर अख्तियार कर लिये. सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट खेले. तेज गेंदबाज एंडिले फेलुकवायो की उन्होंने सबसे ज्यादा धुनाई की. उन्होंने फेलुकवायो के 13वें ओवर में 22 रन निकाले जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था. उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. जायसवाल ने भी लिजाड विलियम्स को मिडविकेट पर छक्का लगाया. वह कलाई के स्पिनर तबरेज शम्सी को लांग आफ पर ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में रीजा हेंड्रिक्स को कैच दे बैठे.

  • 1⃣4⃣2⃣ International Matches 👌
    2⃣5⃣4⃣ International Wickets 👍
    First Indian bowler to scalp 2⃣ hat-tricks in Men's International Cricket 🔝

    Here's wishing Kuldeep Yadav a very happy birthday 🎂 👏#TeamIndia | @imkuldeep18 pic.twitter.com/IzV2kIO2nW

    — BCCI (@BCCI) December 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक दिवसीय श्रृंखला 17 दिसंबर से
सूर्यकुमार ने विलियम्स की गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया. इसके तुरंत बाद वह विलियम्स की गेंद पर सीमारेखा पर मैथ्यू ब्रीज्के को कैच देकर लौटे. डरबन में श्रृंखला का पहला मैच बारिश की भेट हो गया था जबकि गक्बेरहा में दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच पांच विकेट से जीता था. अब दोनों टीमें एक दिवसीय श्रृंखला खेलेंगी जिसका पहला मैच 17 दिसंबर को वांडरर्स पर ही होगा. t20 ind vs sa . INDvsSA . ind sa . ind vs south africa t20 . south africa vs. india . ind vs sa 3rd t20 . reeza hendricks . india south africa match . #INDvsSA . india south africa t20 match .

ये भी पढ़ें

...तो इस वजह से मैच जिताऊ पारी खेलते हैं रिंकू, जानिए क्या है उनके लंबे-लंबे छक्के लगाने का राज

Last Updated : Dec 15, 2023, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.