पार्ल: तीन मैचों की वनडे सीरीज में बुधवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने पिछले दौर पर दक्षिण अफ्रीका को 6 मुकाबलों की सीरीज में 5-1 से हराया था.
बता दें, भारत ने अफ्रीकी धरती पर पहली बार वनडे सीरीज पर कब्जा किया था. भारत ने अफ्रीकी धरती पर अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें से प्रोटियाज ने 22 और भारत ने 10 जीते हैं. दोनों देश की टीमें इस प्रकार हैं.
-
A look at our Playing XI for the 1st game.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Congratulations to Venkatesh Iyer who makes his ODI debut for #TeamIndia. 👏 👏
Follow the match ➡️ https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/8oUN1wDBXy
">A look at our Playing XI for the 1st game.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
Congratulations to Venkatesh Iyer who makes his ODI debut for #TeamIndia. 👏 👏
Follow the match ➡️ https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/8oUN1wDBXyA look at our Playing XI for the 1st game.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2022
Congratulations to Venkatesh Iyer who makes his ODI debut for #TeamIndia. 👏 👏
Follow the match ➡️ https://t.co/PJ4gV8SFQb #SAvIND pic.twitter.com/8oUN1wDBXy
साउथ अफ्रीका की टीम: क्विंटन डी कॉक, जेनमैन मालन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी.
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल.
यह भी पढ़ें: भारत का ODI Series में कैसा है SA के खिलाफ प्रदर्शन, बस एक नजर में...
गौरतलब है, भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी. भारत इस हार को भुलाकर वनडे में नए सिरे से विजयी आगाज करना चाहेगा. नए कप्तान और सहयोगी स्टाफ के साथ यह वनडे सीरीज जीतकर टीम इंडिया विश्व कप 2023 की तैयारी शुरू करने की फिराक में होगी. भारत ने आखिरी बार पूरी मजबूत टीम के साथ वनडे सीरीज पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी.