केपटाउन: आईसीसी महिला टी20 विश्वकप 2023 के खिताब की दौड़ में भारत ने जीत के साथ आगाज किया है. केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए. जवाब देने उतरी भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए. मैच में जेमिमाह रॉड्रिक्स शानदार 53 रन नाबाद और ऋचा घोष 31 रन नाबाद रहीं. वहीं, ऊंगली की चोट के कारण भारतीय खिलाड़ी स्मृति मंधाना मैच से बाहर रहीं.
भारत का स्कोर 19 ओवर (151/3)
भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. जेमिमाह रॉड्रिक्स 53 और ऋचा घोष 31 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत का स्कोर 19 ओवर (151/3)
भारत का स्कोर 18 ओवर (136/3)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 40 और ऋचा घोष 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 18 ओवर (136/3)
भारत का स्कोर 17 ओवर (122/3)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 39 और ऋचा घोष 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 17 ओवर (122/3)
भारत का स्कोर 16 ओवर (109/3)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 33 और ऋचा घोष 9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 16 ओवर (109/3)
भारत का स्कोर 15 ओवर (109/3)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 33 और ऋचा घोष 3 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 15 ओवर (103/3)
भारत का स्कोर 14 ओवर (95/3)
भारत का तीसरा विकेट गिरा. कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर आउट, जेमिमाह रॉड्रिक्स 27 और ऋचा घोष 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 14 ओवर (95/3)
भारत का स्कोर 13 ओवर (92/2)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 25 और हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 13 ओवर (92/2)
भारत का स्कोर 12 ओवर (85/2)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 19 और हरमनप्रीत कौर 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 12 ओवर (85/2)
भारत का स्कोर 11 ओवर (78/2)
जेमिमाह रॉड्रिक्स 17 और हरमनप्रीत कौर 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 11 ओवर (78/2)
भारत का स्कोर 10 ओवर (67/2)
भारत को दूसरा झटका, शेफाली वर्मा 33 रन बनाकर आउट. जेमिमाह रॉड्रिक्स 15 और हरमनप्रीत कौर 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. भारत का स्कोर 10 ओवर (67/2)
राधा यादव ने ओवर की पहली बॉल डाली, सिदरा अमीन के फ्रंट फुट कट की कोशिश की लेकिन दस्ताने पर बॉल लगी और घोष ने कैच पकड़ा. पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवर में 74/4
सिदरा 11 रन और बिस्माह 35 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद. पाकिस्तान का स्कोर 12 ओवर में 68/3
पाकिस्तान का पहला विकेट
भारतीय गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. जवेरी खान को 8 रन पर पवेलियन भेजा.
महिला भारत की टीम
भारतीय टीम में हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्रेकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे होंगी.
महिला पाकिस्तान की टीम
बिस्माह मारूफ (कप्तान), आइमन अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया खान, मुनीबा अली, नशरा संधू, निदा डार, ओमिमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तूबा हसन रहेंगी