रांची/पोचेफ्स्ट्रूम: 27 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के साथ दो टी20 मैच खेलेगा. पहला मुकाबला जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम रांची में खेला जाएगा. जहां भारतीय मेंस टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेलेगी. जबकि दूसरा मुकाबला साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस स्पोर्ट्स पार्क में खेल जाएगा. जहां अंडर19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला भारत बनाम न्यूजीलैंड मेंस टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7 बजे खेला जाएगा. जबकि अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारत बनाम न्यूजीलैंड का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
रांची में खेले जाने वाला टी20 सीरीज का पहले मैच में भारत की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. जबकि सीरीज में उपकप्तान सूर्यकुमार यादव को बनाया गया है. न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर करते नजर आएंगे. रांची में अब तक भारत एक भी टी20 मुकाबला नहीं हारा है. जेएससीए मैदान में भारत ने कुल तीन टी20 मैच खेलें है और तीनों में जीत हासिल की है. मैदान में भारत ने श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हराया है. हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 मैच जीते हैं जबकि 9 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं, एक मुकबला टाई रहा है. भारत ने दो सुपर ओवर मैचों में भी जीत दर्ज की है.
वहीं, अंडर19 महिला विश्व कप की बात की जाए तो इंग्लैंड ने बुधवार को वेस्ट इंडीज को एकतरफा अंदाज में हराया और सुपर सिक्स के ग्रुप दो में न्यूजीलैंड से ऊपर टॉप पर रहा. इंग्लैंड का सेमीफाइनल में ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा. जबकि दूसरी तरफ न्यूजीलैंड का पहले सेमीफाइनल में भारत से मुकाबला होगा. बांग्लादेश ने यूएई पर शानदार जीत दर्ज की लेकिन वे नेट रन रेट के मामले में ग्रुप एक में ऑस्ट्रेलिया से आगे नहीं जा सका. ऐसे में भारत ग्रुप एक में शीर्ष पर बरकरार है.
दोनों सेमीफाइनल के विजेता रविवार को फाइनल में भिड़ेंगे जो पोचेफ्स्ट्रूम में ही आयोजित होगा. भारत ने ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, यूएई और स्कॉटलैंड को हराकर शीर्ष स्थान हासिल किया. सुपर सिक्स राउंड की शुरूआत में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 87 रन पर आल आउट कर दिया. लेकिन अगले मैच में शानदार वापसी करते हुए श्रीलंका को सात विकेट से हराया जिससे सेमीफाइनल में उसका स्थान पक्का हो गया. भारत की उपकप्तान श्वेता सहरावत बल्ले से लगातार रन निकाल रही हैं. उन्होंने पांच पारियों में 231 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे स्थान पर हैं.
ये भी पढ़ेंः IND vs NZ T20 : भारत को खूब भाता है रांची का मैदान, दर्ज है ये रिकॉर्ड