ब्रिस्बेन : आज ICC T20 विश्वकप वार्म अप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया है. भारतीय टीम ने आज के वार्म अप मैच में सभी पंद्रह खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी शानदार रही है. भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 187 रनों का लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की सभी विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में आखिरी 4 गेंदों पर 4 विकेट झटककर में शमी ने भारत को 6 रनों से शानदार जीत दिलायी.
एक समय ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ रहा था. लेकिन गेंदबाजों ने भारत की वापसी करायी. ऑस्ट्रेलिया के आखिरी 7 बल्लेबाजों में से कोई दहाई अंक तक न जा सका. आखिरी के 3 बल्लेबाज तो खाता भी न खोल सके. इसेक पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक रन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच 79 ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मिशेल मार्श 18 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद के बल्लेबाजों में स्मिथ ने केवल 11 व मैक्सवेल 23 रन बनाए.
भारतीय पारी में केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के व 6 चौके शामिल थे. तो रोहित ने 14 गेंद खेलकर केवल 15 रन बना कर आउट हो गए हैं. जबकि विराट कोहली 19 रन व हार्दिक पांड्या केवल 2 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दिनेश कार्तिक भी 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हो गए. तेजी से बल्लेबाजी कर रहे सूर्यकुमार 33 गेंदों पर 50 रन बनाने के बाद आखिरी ओवर में आउट हो गए. वहीं अश्विन भी 2 गेंदों में 6 रन बनाकर आखिरी गेंद पर आउट हुए, जबकि अक्षर पटेल 6 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिचर्डसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके जबकि एगर, स्टार्क व मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिले. इस पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंदबाजों को आजमाया, लेकिन तेजी से बन रहे रनों को रोक नहीं पाए.
इसके पहले रोहित शर्मा ने कहा है कि टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. इसलिए ऐसी संभावना है कि सभी को आज के मैच में खेलने का मौका मिले. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में एरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन शामिल किए गए हैं.
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि आज इस वार्म अप मैच में कई चीजों को आजमाना चाहते थे, हमें पहले बल्लेबाजी करने और लक्ष्य निर्धारित करने में कोई कठिनायी नहीं है. ब्रिसबेन की अच्छी व ताजा पिच है. हम यहां बहुत पहले आ गए थे. हमने पर्थ में तैयारी शिविर भी किया है. हम कुछ चीजों को आजमाना चाहते हैं. हम कुछ नए प्रयोग करेंगे और इसका खुलासा 23 तारीख को करेंगे. उन्हें यह विश्वास दिलाना जरूरी है कि कुछ खिलाड़ी पहली बार ऑस्ट्रेलिया में आए हैं. क्रिकेट खेलने के लिए यह एक अच्छी जगह है. मेरे लिए भी एक अलग अनुभव है क्योंकि मैं 15 साल में यह पहली बार है किसी विश्व कप में अपने देश की कप्तानी कर रहा हूं. इसका हम आनंद लेना चाहते हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने कहा कि यह एक बहुत अच्छा विकेट लगता है और हम इस पर लक्ष्या का पीछा करना चाहते हैं. डेविड वार्नर गर्दन की चोट के कारण अस्वस्थ हैं और मैटी वेड, जोश हेज़लवुड व ज़म्पा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं.
इसे भी देखें : T20 World Cup: इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी कोहली और रोहित के फैंस की नजर
आज यहां यहां ब्रिस्बेन में बादल छाए हुए हैं. कल या आज सुबह तक बारिश नहीं हुई है, लेकिन दिन में 1-2 मिमी बारिश होने की उम्मीद है. इस पिच पर जल्दी स्विंग और सीम का नजारा देखने को मिल सकता है.