ETV Bharat / sports

IND vs AUS : भारत की टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए रोहित ने बताया मंत्र, जानें क्या कहा - भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच भारत ने एक पारी व 132 रन से जीत लिया. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर की पिच को लेकर बयान दिया.

india vs australia  Rohit Sharma secret success on Indian pitches  rohit sharma  Rohit Sharma tips for success on home pitches  Rohit Sharma advice for young cricketers  Rohit Sharma success formula on Indian soil  Rohit sharma latest news  रोहित शर्मा  भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  IND vs AUS
Rohit sharma
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 8:06 PM IST

नागपुर : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच में कोई खराबी नहीं थी क्योंकि स्पिन की मददगार उपमहाद्वीपीय विकेटों पर सफलता हासिल करने के लिए योजना के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण है.

शुरूआती टेस्ट के आरंभ होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में पिच को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि मेजबान देश ने दौरा करने वाली टीम के बायें हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए टर्निंग पिच तैयार की हैं.

लेकिन रोहित ने भारत की पहली पारी में 400 रन पर सिमटने से पहले 120 रन की शतकीय पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई थी. पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 132 रन से जीतने के बाद रोहित ने कहा कि एक बल्लेबाज को इस तरह के पिचों पर रन बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हों.

उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में भारत में हम जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, आपको रन जुटाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हो और थोड़ी योजना बनानी पड़ती है. रोहित ने कहा, मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं जहां की पिच काफी टर्न लेती है. आपको थोड़ा अपरंपरागत भी होना पड़ता है, अपने पैरों का इस्तेमाल करो. कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत होती है. इस अलग चीज में वो सब करो जो आपको ठीक लगे जैसे पैर का इस्तेमाल करना, स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप शॉट लगाओ.

वह शतक जड़कर काफी खुश हैं क्योंकि वह पिछले कुछ समय में कुछ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कहा, हां, पिछली काफी चीजों को देखते हुए यह विशेष शतक था. सीरीज की शुरूआत काफी अहम है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में कहां पर हैं, तो अच्छी शुरूआत करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने चमकदार प्रदर्शन किया लेकिन रोहित ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शुरूआत करने वाली तेज गेंदबाजी जोड़ी को बेहतरीन शुरूआत कराने का श्रेय दिया.

यह भी पढ़ें : Venkatesh Prasad : राहुल के प्रदर्शन पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, बोले - इस आधार पर मिल रहा मौका

उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों के पहले दो ओवर अहम थे. दो रन पर दो विकेट, मैच की इस तरह शुरूआत करने से आप दबदबा बना लेते हो. प्रतिद्वंद्वी वहीं से दबाव में आ जाता है. रोहित ने कहा, हम जानते थे कि हमारा स्पिन विभाग शानदार है. लेकिन इस तरह की पिच पर तेज गेंदबाज भी खतरनाक हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी मानते हैं कि पहली पारी में पिच टर्न ले रही थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था. उन्होंने कहा, भारत में कभी कभार मैच काफी तेजी से पलट जाता है. वे (भारत) काफी अच्छा खेले. जब पिच टर्न ले रही हो तो स्पिनरों को खेलना हमेशा मुश्किल हो जाता है. रोहित काफी अच्छा खेले.

उन्होंने कहा, विकेट पहली पारी में स्पिन ले रहा था, लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सके. हमें 100 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे. यहां शुरूआत करना मुश्किल है. कमिंस ने पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की तारीफ की जिन्होंने 124 रन देकर सात विकेट झटके. उन्होंने कहा, मर्फी पदार्पण में शानदार रहा. उसने प्रभावित किया. उसने काफी ओवर डाले.

आल राउंडर रविंद्र जडेजा को 81 रन देकर सात विकेट झटकने और 70 रन का अहम योगदान देने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा कि घुटने की सर्जनी के बाद करीब पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी स्वप्निल रही. जडेजा ने कहा, पांच महीनों के बाद शानदार दिखता है, शत प्रतिशत दिया, विकेट झटके और रन बनाए. शानदार अहसास है. जब मैं एनसीए में था तो काफी कड़ी मेहनत की.

नागपुर : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगता है कि विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम की पिच में कोई खराबी नहीं थी क्योंकि स्पिन की मददगार उपमहाद्वीपीय विकेटों पर सफलता हासिल करने के लिए योजना के अनुसार खेलना महत्वपूर्ण है.

शुरूआती टेस्ट के आरंभ होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में पिच को लेकर बहस शुरू हो गई थी कि मेजबान देश ने दौरा करने वाली टीम के बायें हाथ के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए टर्निंग पिच तैयार की हैं.

लेकिन रोहित ने भारत की पहली पारी में 400 रन पर सिमटने से पहले 120 रन की शतकीय पारी खेली जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रन पर सिमट गई थी. पहला टेस्ट तीसरे ही दिन पारी और 132 रन से जीतने के बाद रोहित ने कहा कि एक बल्लेबाज को इस तरह के पिचों पर रन बनाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हों.

उन्होंने कहा, पिछले कुछ सालों में भारत में हम जिस तरह की पिचों पर खेल रहे हैं, आपको रन जुटाने के लिए कुछ ऐसे तरीके अपनाने की जरूरत होती है जो परंपरागत नहीं हो और थोड़ी योजना बनानी पड़ती है. रोहित ने कहा, मैं मुंबई में खेलते हुए बड़ा हुआ हूं जहां की पिच काफी टर्न लेती है. आपको थोड़ा अपरंपरागत भी होना पड़ता है, अपने पैरों का इस्तेमाल करो. कुछ अलग करके गेंदबाजों पर भी दबाव बनाने की जरूरत होती है. इस अलग चीज में वो सब करो जो आपको ठीक लगे जैसे पैर का इस्तेमाल करना, स्वीप शॉट, रिवर्स स्वीप शॉट लगाओ.

वह शतक जड़कर काफी खुश हैं क्योंकि वह पिछले कुछ समय में कुछ टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उन्होंने कहा, हां, पिछली काफी चीजों को देखते हुए यह विशेष शतक था. सीरीज की शुरूआत काफी अहम है कि हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में कहां पर हैं, तो अच्छी शुरूआत करना हमारे लिए महत्वपूर्ण था. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने चमकदार प्रदर्शन किया लेकिन रोहित ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की शुरूआत करने वाली तेज गेंदबाजी जोड़ी को बेहतरीन शुरूआत कराने का श्रेय दिया.

यह भी पढ़ें : Venkatesh Prasad : राहुल के प्रदर्शन पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, बोले - इस आधार पर मिल रहा मौका

उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजों के पहले दो ओवर अहम थे. दो रन पर दो विकेट, मैच की इस तरह शुरूआत करने से आप दबदबा बना लेते हो. प्रतिद्वंद्वी वहीं से दबाव में आ जाता है. रोहित ने कहा, हम जानते थे कि हमारा स्पिन विभाग शानदार है. लेकिन इस तरह की पिच पर तेज गेंदबाज भी खतरनाक हो सकते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी मानते हैं कि पहली पारी में पिच टर्न ले रही थी लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सकता था. उन्होंने कहा, भारत में कभी कभार मैच काफी तेजी से पलट जाता है. वे (भारत) काफी अच्छा खेले. जब पिच टर्न ले रही हो तो स्पिनरों को खेलना हमेशा मुश्किल हो जाता है. रोहित काफी अच्छा खेले.

उन्होंने कहा, विकेट पहली पारी में स्पिन ले रहा था, लेकिन ऐसा नहीं था कि इस पर खेला नहीं जा सके. हमें 100 से ज्यादा रन बनाने चाहिए थे. यहां शुरूआत करना मुश्किल है. कमिंस ने पदार्पण करने वाले ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की तारीफ की जिन्होंने 124 रन देकर सात विकेट झटके. उन्होंने कहा, मर्फी पदार्पण में शानदार रहा. उसने प्रभावित किया. उसने काफी ओवर डाले.

आल राउंडर रविंद्र जडेजा को 81 रन देकर सात विकेट झटकने और 70 रन का अहम योगदान देने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने कहा कि घुटने की सर्जनी के बाद करीब पांच महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद वापसी स्वप्निल रही. जडेजा ने कहा, पांच महीनों के बाद शानदार दिखता है, शत प्रतिशत दिया, विकेट झटके और रन बनाए. शानदार अहसास है. जब मैं एनसीए में था तो काफी कड़ी मेहनत की.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.