नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सिंतबर (रविवार) को होलकर स्टेडियम, इंदौर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से धूट चटा चुकी है. अब इंदौर में दूसरा वनडे मैच जीतकर इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में पिच कैसा खेलगी, मौसम का मिजाज कैसा होगा और भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं.
-
Mohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Touchdown ✈️ Indore #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/B6PuZX6cHt
">Mohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 23, 2023
Touchdown ✈️ Indore #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/B6PuZX6cHtMohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 23, 2023
Touchdown ✈️ Indore #TeamIndia | #INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/B6PuZX6cHt
पिच रिपोर्ट
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस पिच पर बल्लेबाज शुरुआत से ही हावी नजर आते हैं. बीच के ओवर्स में स्पिनर गेम में आते हैं और पुरानी गेंद के साथ असरदार साबित होते हैं. यहां पर तेज गेंदबाजी को अपनी गेंदों में मिश्रण करना होगा. इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चुन सकती है. यहां अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 350 रन बनाती है तो इस लक्ष्य का भी आसानी से हासिल किया जा सकता है. इस मैदान पर इंडिया ने 6 मैच खेले हैं और सभी मैच अपने नाम किए हैं. इंडिया को 2 बार चेज करते हुए जीत मिली है तो वहीं, 4 बार उनसे पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है.
वेदर रिपोर्ट
इस मैच में बादल छाए रहने की उम्मीद है और मैच के दौरान गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो दिन काफी ज्यादा उमस भरा रह सकता है. इसके साथ ही शाम के समय शहर के कई इलाकों में तेज बारिश की भी उम्मीद जताई गई है. इस मैच के समय पर ज्यादा से ज्यादा तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल की कप्तानी में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के इंडिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और बल्लेबाजी में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए. ऐसे में इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना कम है.
भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.