ETV Bharat / sports

IND vs AUS 2nd ODI: इंदौर में पिच और मौसम का रहेगा कैसा मिजाज, जानिए क्या प्लेइंग 11 में होगा कोई बदलाव - होलकर स्टेडियम इंदौर

IND vs AUS 2nd ODI: केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में खेले गए पहले वनडे मैच में धूल चटा दी थी. अब इंदौर में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. 24 सिंतबर को इंदौर के होलकर स्टेडियम पर दोपहर 1.30 बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.

KL Rahul and Pat Cummins
केएल राहुल और पैट कमिंस
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 10:03 PM IST

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सिंतबर (रविवार) को होलकर स्टेडियम, इंदौर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से धूट चटा चुकी है. अब इंदौर में दूसरा वनडे मैच जीतकर इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में पिच कैसा खेलगी, मौसम का मिजाज कैसा होगा और भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं.

पिच रिपोर्ट
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस पिच पर बल्लेबाज शुरुआत से ही हावी नजर आते हैं. बीच के ओवर्स में स्पिनर गेम में आते हैं और पुरानी गेंद के साथ असरदार साबित होते हैं. यहां पर तेज गेंदबाजी को अपनी गेंदों में मिश्रण करना होगा. इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चुन सकती है. यहां अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 350 रन बनाती है तो इस लक्ष्य का भी आसानी से हासिल किया जा सकता है. इस मैदान पर इंडिया ने 6 मैच खेले हैं और सभी मैच अपने नाम किए हैं. इंडिया को 2 बार चेज करते हुए जीत मिली है तो वहीं, 4 बार उनसे पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है.

वेदर रिपोर्ट
इस मैच में बादल छाए रहने की उम्मीद है और मैच के दौरान गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो दिन काफी ज्यादा उमस भरा रह सकता है. इसके साथ ही शाम के समय शहर के कई इलाकों में तेज बारिश की भी उम्मीद जताई गई है. इस मैच के समय पर ज्यादा से ज्यादा तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल की कप्तानी में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के इंडिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और बल्लेबाजी में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए. ऐसे में इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना कम है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने कब किया किसको आउट, जवाब देते हुए चकराए इंडियन प्लेयर्स के सिर

नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 24 सिंतबर (रविवार) को होलकर स्टेडियम, इंदौर में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. केएल राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को मोहाली में हुए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से धूट चटा चुकी है. अब इंदौर में दूसरा वनडे मैच जीतकर इंडिया 3 मैचों की सीरीज को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच में पिच कैसा खेलगी, मौसम का मिजाज कैसा होगा और भारत की प्लेइंग 11 कैसी होगी हम इस बारे में आपको बताने वाले हैं.

पिच रिपोर्ट
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है. इस पिच पर बल्लेबाज शुरुआत से ही हावी नजर आते हैं. बीच के ओवर्स में स्पिनर गेम में आते हैं और पुरानी गेंद के साथ असरदार साबित होते हैं. यहां पर तेज गेंदबाजी को अपनी गेंदों में मिश्रण करना होगा. इस पिच पर टॉस जीतकर कोई भी टीम पहले बल्लेबाजी करना चुन सकती है. यहां अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम 350 रन बनाती है तो इस लक्ष्य का भी आसानी से हासिल किया जा सकता है. इस मैदान पर इंडिया ने 6 मैच खेले हैं और सभी मैच अपने नाम किए हैं. इंडिया को 2 बार चेज करते हुए जीत मिली है तो वहीं, 4 बार उनसे पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत हासिल की है.

वेदर रिपोर्ट
इस मैच में बादल छाए रहने की उम्मीद है और मैच के दौरान गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो दिन काफी ज्यादा उमस भरा रह सकता है. इसके साथ ही शाम के समय शहर के कई इलाकों में तेज बारिश की भी उम्मीद जताई गई है. इस मैच के समय पर ज्यादा से ज्यादा तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और कम से कम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

कैसी होगी इंडिया की प्लेइंग 11
केएल राहुल की कप्तानी में पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के इंडिया के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारत के सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लिए और बल्लेबाजी में शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक लगाए. ऐसे में इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में बदलाव होने की संभावना कम है.

भारत की संभावित प्लेइंग 11 : रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: मोहम्मद शमी ने कब किया किसको आउट, जवाब देते हुए चकराए इंडियन प्लेयर्स के सिर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.