हैदराबाद: विश्व के महान खिलाड़ियों में शुमार सचिन तेंदुलकर के टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है. सचिन ने कहा कि सिराज जब गेंदबाजी कर रहे थे, तब आउटस्विंग के दौरान गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे.
26 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट के जानकारों को खासा प्रभावित भी किया. मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए और सिडनी में भी दो विकेट लेने में सफल रहे.
-
It was Mohd. Siraj's ability & not the pitch that brought the ball in yesterday on Day 1 of the 4th Test!#AUSvIND pic.twitter.com/P1NCqLGIeK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">It was Mohd. Siraj's ability & not the pitch that brought the ball in yesterday on Day 1 of the 4th Test!#AUSvIND pic.twitter.com/P1NCqLGIeK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 16, 2021It was Mohd. Siraj's ability & not the pitch that brought the ball in yesterday on Day 1 of the 4th Test!#AUSvIND pic.twitter.com/P1NCqLGIeK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 16, 2021
सचिन ने सिराज की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, ''जब मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे थे, तब मैंने लोगों को यह कहते सुना कि वह गेंद को पिच के बीच दरारों में फेंक रहे हैं. हालांकि मैंने इससे बिलकुल अलग महसूस किया.''
ध्यान चंद को भारत रत्न मिलना चाहिए : ओलंपियन हरबिंदर सिंह चिमनी
उन्होंने आगे कहा, ''सिराज अपनी गेंदबाजी के दौरान आउटस्विंग के लिए गेंद को अच्छे से रिलीज कर रहे थे. उनकी सीम पॉजिशन पहली या दूसरी स्लिप की तरफ रही थी. जब वह कटर फेंकना चाहते थे, तब बॉल का ज्यादा चमकदार हिस्सा ऑफसाइड की तरफ रख रहे थे. मेरा मानना है कि बॉल की मूवमेंट पिच की दरारों की वजह से नहीं थी. यह सिराज की अपनी प्रतिभा का कमाल है.''
बता दे कि, ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में भी सिराज ने एक विकेट अपनी झोली में डाला था.