हैदराबाद: मेलबर्न टेस्ट जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक और बढ़िया खबर सामने आ रही है. दरअसल, टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़े गए हैं. रोहित 14 दिन के क्वारंटीन के बाद टीम के साथ जुड़े हैं.
-
Look who's joined the squad in Melbourne 😀
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team 🤗#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
">Look who's joined the squad in Melbourne 😀
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team 🤗#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvRLook who's joined the squad in Melbourne 😀
— BCCI (@BCCI) December 30, 2020
A warm welcome for @ImRo45 as he joins the team 🤗#TeamIndia #AUSvIND pic.twitter.com/uw49uPkDvR
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने काफी खुशी के साथ रोहित का स्वागत किया. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने जहां रोहित को गले लगाया, तो हेड कोच रवि शास्त्री भी उनके साथ-साथ गुफ्तगू करते नजर आए. बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोहित का वीडियो भी शेयर किया जिसमें शास्त्री, रोहित से पूछ रहे हैं, ''पृथकवास के दिन कैसे गुजरे दोस्त.''
इस पर रोहित ने कहा कि वह अधिक युवा महसूस कर रहे हैं.
टीम में जुड़ने के साथ ही रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट खेलने की संभावनाएं भी बढ़ गई है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा. हालांकि शास्त्री ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा था कि रोहित को सिडनी टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल करने से पहले उनकी फिटनेस पर गौर किया जाएगा.
बताते चलें कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इस कारण वह सीमित ओवरों की श्रृंखला और पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए.
बीसीसीआई ने 11 दिसंबर को घोषणा की थी कि रोहित ने बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण पास कर लिया है जिससे उनका चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने का रास्ता साफ हुआ था.