हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल-13) के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. दौरे पर उड़ान भरने से पहले टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
दरअसल, टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज इंशात शर्मा चोट के कारण आईपीएल के मौजूदा 13वें सीजन से बाहर हो गए हैं. आईपीएल से बाहर होने के साथ ही इंशात के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने की संभावना भी बहुत कम नजर आ रही है. बताते चलें कि इंशात मसल टीयर में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं.
बाहर होने से पहले भी इंशात शर्मा को सिर्फ एक ही मैच में खेलते देखा गया था. एक वेबसाइट में छपि खबर के अनुसार इंशात करीब तीन हफ्ते तक नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन करेंगे. आमतौर पर इस तरह की चोट पर किसी भी खिलाड़ी को करीब 2 महीने के लिए मैदान से दूर रहना पड़ता है.
2 महीने तक मैदान से दूर रहने का सीधा-सीधा मतलब ये हैं कि इंशात शर्मा शायद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उड़ान भर सकेंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इस महीने के अंत में टीम इंडिया का चयन किया जा सकता है.
2018-19 में जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की धरती पर हराकर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी, तब इंशात ने टीम की जीत में एक अहम किरदार निभाया था. इंशात ने तीन मैचों में 11 विकेट अपने नाम किए थे.
अगर इंशात शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके तो यह विराट एंड कंपनी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा. इंशात ने अभी तक 97 टेस्ट खेले हैं और 297 विकेट झटके हैं.