ETV Bharat / sports

ब्रिस्बेन टेस्ट: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ी शार्दुल-सुंदर की जोड़ी, भारत अभी भी 116 रन पीछे - ऋषभ पंत

चायकाल तक भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 253 रन. टीम अभी भी 116 रन पीछे.

Brisbane Test
Brisbane Test
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:29 AM IST

हैदराबाद: वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 38) और शर्दूल ठाकुर (नाबाद 35) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 67 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी टाइम तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 253 रन बना लिए है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था. इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है. सुंदर ने 82 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं जबकि शार्दूल 62 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. इन दोनों ने 124 गेंदों का सामना किया है.

भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे. भारत ने पहले सत्र में कल के नाबाद बल्लेबाजों-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवाए हैं. रहाणे 37 और पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए.

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. पुजारा का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा. 94 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले पुजारा को जोस हाजलेवुड ने आउट किया.

इसी तरह कप्तान का विकेट 144 के कुल योग पर गिरा. कप्तान ने 93 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए.

टेस्ट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले दूसरे भारतीय बने शार्दुल ठाकुर

लंच के बाद भारत ने मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के विकेट गंवाए. अग्रवाल ने लंच के तुरंत बाद 161 के कुल योग पर आउट हुए. अग्रवाल ने 75 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया.

अग्रवाल का विकेट 161 रनों के कुल योग पर गिरा जबकि ऋषभ पंत 186 के कुल योग पर आउट हुए. पंत ने 29 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए.

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

हैदराबाद: वॉशिंगटन सुंदर (नाबाद 38) और शर्दूल ठाकुर (नाबाद 35) के बीच सातवें विकेट के लिए हुई 67 रनों की साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को टी टाइम तक अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 253 रन बना लिए है.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी पहली पारी में 369 रनों पर समेट दिया था. इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है. सुंदर ने 82 गेंदों का सामना कर पांच चौके लगाए हैं जबकि शार्दूल 62 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. इन दोनों ने 124 गेंदों का सामना किया है.

भारत ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए थे. भारत ने पहले सत्र में कल के नाबाद बल्लेबाजों-कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के विकेट गंवाए हैं. रहाणे 37 और पुजारा 25 रन बनाकर आउट हुए.

इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की साझेदारी की. पुजारा का विकेट 105 के कुल योग पर गिरा. 94 गेंदों पर दो चौके लगाने वाले पुजारा को जोस हाजलेवुड ने आउट किया.

इसी तरह कप्तान का विकेट 144 के कुल योग पर गिरा. कप्तान ने 93 गेंदों का सामना कर तीन चौके लगाए.

टेस्ट में छक्के के साथ खाता खोलने वाले दूसरे भारतीय बने शार्दुल ठाकुर

लंच के बाद भारत ने मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के विकेट गंवाए. अग्रवाल ने लंच के तुरंत बाद 161 के कुल योग पर आउट हुए. अग्रवाल ने 75 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया.

अग्रवाल का विकेट 161 रनों के कुल योग पर गिरा जबकि ऋषभ पंत 186 के कुल योग पर आउट हुए. पंत ने 29 गेंदों का सामना कर दो चौकों की मदद से 23 रन बनाए.

चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.