ब्रिस्बेन: गाबा इंटरनेशनल स्टेडियम में नाबाद 89 रनों की पारी खेल भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा है कि यह उनके 'जीवन का सबसे बड़ा पल है.' ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 328 रनों की चुनौती रखी थी, जिसे भारत ने मैच के अंतिम दिन मंगलवार को सात विकेट खोकर हासिल कर लिया.
पंत को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. चौथी पारी में उन्होंने 138 गेंदों का सामना करते हुए यादगार 89 रनों की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में पंत ने 9 चौके और एक छक्का भी लगाया.
पंत ने कहा, "यह मेरे जीवन का अभी तक सबसे बड़ा पल है. मैं इस बात से खुश हूं कि सपोर्ट स्टाफ और मेरी टीम के सभी साथियों ने तब मेरा साथ दिया जब मैं खेल नहीं रहा था. यह सपने जैसी सीरीज रही है."
-
#TeamIndia win the Gabba Test by 3 wickets. Rishabh Pant shines with a match-winning 89*.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Scorecard - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/AfrfOiRyUy
">#TeamIndia win the Gabba Test by 3 wickets. Rishabh Pant shines with a match-winning 89*.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
Scorecard - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/AfrfOiRyUy#TeamIndia win the Gabba Test by 3 wickets. Rishabh Pant shines with a match-winning 89*.
— BCCI (@BCCI) January 19, 2021
Scorecard - https://t.co/bSiJ4wW9ej #AUSvIND pic.twitter.com/AfrfOiRyUy
ब्रिस्बेन टेस्ट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत पर दी बधाई
उन्होंने कहा, "टीम प्रबंधन ने हमेशा मेरा साथ दिया और हमेशा कहा कि आप मैच विजेता खिलाड़ी हो और आपको टीम के लिए मैच जीतने हैं. मैं हर दिन सोचता रहता था कि मुझे भारत के लिए मैच जीतने हैं और यह मैंने आज किया."
भारत ने इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी है.