ETV Bharat / sports

Rohit Sharma On 4th test Pitch : चौथे टेस्ट के लिए तैयार है टीम इंडिया, जानिए कप्तान शर्मा की पिच प्लानिंग

Rohit Sharma On Ind vs Aus : अहमदाबाद में होने वाले चौथे और सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया फूक-फूक के कदम रख रही है. भारतीय टीम ने सीरीज के फाइनल मुकाबले की तैयारी कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लेकर बड़ा बयान दिया है.

Rohit Sharma Rahul Dravid
रोहित शर्मा राहुल द्रविड़
author img

By

Published : Mar 5, 2023, 1:15 PM IST

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी और चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार 9 मार्च को होना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैदान की पिच से फास्ट बॉलरों को मदद मिले इस तरह से तैयार किया जाएगा. इंदौर में तीसरा टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को चौथे टेस्ट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक अच्छी पिच तैयार करने को कहा था.

ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि WTC फाइनल में इंडिया टीम लंदन के दी ओवल स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान की खासियत है कि यहां फास्ट बॉलरों को काफी मदद मिलती है और यहां कि पिच पर काफी खास होती है. इस तरह से टीम इंडिया अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेलकर WTC फाइनल की तैयारी करने पर जोर दे रही थी. लेकिन अब भारतीय टीम का प्लान बदल गया है. कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि चौथे टेस्ट के लिए हरी पिच नहीं होगी.

टीम इंडिया की लास्ट टेस्ट जीतने की कोशिश
इंदौर में तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम अब चौथा टेस्ट जीतने के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. इसके चलते नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए स्पिन फ्रेंडली बनाने की संभावना है. इस मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में बात करें तो ऐसे माना जाता है कि यहां खेले गए पिछले मैचों में पिच पर स्पिनर्स को मदद मिली थी. करीब दो साल पहले टीम इंडिया ने इस पिच पर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस पिच पर टीम इंडिया के स्पिनर्स ने कुल दो दिन में ही इंग्लैंड को मात दे दी थी. इसके बाद इस मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट भी तीन दिन में ही खत्म हो गया था.

पढ़ें- Sneha Rana In Gujrat Giants : बेथ मूनी की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेंगी गुजरात की कमान

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी और चौथा टेस्ट मुकाबला गुरुवार 9 मार्च को होना है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार की सुबह 9.30 बजे खेला जाएगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मैदान की पिच से फास्ट बॉलरों को मदद मिले इस तरह से तैयार किया जाएगा. इंदौर में तीसरा टेस्ट बुरी तरह से हारने के बाद भारतीय टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन को चौथे टेस्ट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक अच्छी पिच तैयार करने को कहा था.

ऐसे कयास भी लगाए जा रहे थे कि WTC फाइनल में इंडिया टीम लंदन के दी ओवल स्टेडियम में खेलेगी. इस मैदान की खासियत है कि यहां फास्ट बॉलरों को काफी मदद मिलती है और यहां कि पिच पर काफी खास होती है. इस तरह से टीम इंडिया अहमदाबाद में चौथा टेस्ट खेलकर WTC फाइनल की तैयारी करने पर जोर दे रही थी. लेकिन अब भारतीय टीम का प्लान बदल गया है. कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि चौथे टेस्ट के लिए हरी पिच नहीं होगी.

टीम इंडिया की लास्ट टेस्ट जीतने की कोशिश
इंदौर में तीसरा टेस्ट हारने के बाद भारतीय टीम अब चौथा टेस्ट जीतने के लिए अपना पूरा जोर आजमाएगी. इसके चलते नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पर होने वाले आखिरी मुकाबले के लिए स्पिन फ्रेंडली बनाने की संभावना है. इस मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में बात करें तो ऐसे माना जाता है कि यहां खेले गए पिछले मैचों में पिच पर स्पिनर्स को मदद मिली थी. करीब दो साल पहले टीम इंडिया ने इस पिच पर इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी थी. इस पिच पर टीम इंडिया के स्पिनर्स ने कुल दो दिन में ही इंग्लैंड को मात दे दी थी. इसके बाद इस मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट भी तीन दिन में ही खत्म हो गया था.

पढ़ें- Sneha Rana In Gujrat Giants : बेथ मूनी की जगह ये धाकड़ खिलाड़ी संभालेंगी गुजरात की कमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.