ETV Bharat / sports

IND vs PAK : भारत की खिलाड़ियों ने हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाया गले

भारत ने रविवार ( 12 फरवरी ) को महिला टी20 विश्व कप 2023 ( Women T20 World Cup 2023 ) में पाकिस्तान का हरा कर विश्व कप में जीत के साथ अभियान की शुरूआत की है. पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बनाए.

ndia pakistan players hugs each other after match t20 women world cup
IND vs PAK
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 2:32 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में शानदार शुरूआत की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से मिली हार के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बातचीत की. कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम जर्सी भी एक्सचेंज की. सभी खिलाड़ी हंसी-मजाक करते दिखाई दिये.

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो सांझा किया, जिसमें दोनों टीमों की खिलाड़ी साथ दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच अक्सर तनाव की ही खबरें आती रहती हैं. दोनों के बीच मैच किसी जंग से कम नहीं होता जिसके कारण दोनों देशों के खिलाड़ियों पर जीत को लेकर दबाव होता है. ऐसी तस्वीरें देखकर दोनों देशों के लोगों को काफी राहत मिलती है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) , उप-कप्तान स्मृति मंधाना सहित अन्य खिलाड़ियों ने साथ फोटो खिंचवाई. खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ की गई टी शर्ट भी एक्सचेंज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा की थी

उन्होंने कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ( Jemima Rodriguez ) ने 53 रनों की पारी खेली थी.वहीं, ऋचा घोष ने 20 बॉल में 31 रन बनाए, इसमें 5 चौके शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

इन दोनों की पारियों के दमपर ही भारत ने आखिरी 4 ओवर्स में 41 रन बना डाले और पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया था. भारत का अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा. इसके बाद भारत आयरलैंड और इंग्लैंड से भिड़ेगा. भारत के ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है. पहला मैच जीत ने के बाद भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर है.

नई दिल्ली : भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में शानदार शुरूआत की है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत से मिली हार के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी एक साथ नजर आ रहे हैं. खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को गले लगाया और बातचीत की. कई खिलाड़ियों ने अपनी टीम जर्सी भी एक्सचेंज की. सभी खिलाड़ी हंसी-मजाक करते दिखाई दिये.

भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट ने एक वीडियो सांझा किया, जिसमें दोनों टीमों की खिलाड़ी साथ दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. भारत-पाकिस्तान के बीच अक्सर तनाव की ही खबरें आती रहती हैं. दोनों के बीच मैच किसी जंग से कम नहीं होता जिसके कारण दोनों देशों के खिलाड़ियों पर जीत को लेकर दबाव होता है. ऐसी तस्वीरें देखकर दोनों देशों के लोगों को काफी राहत मिलती है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ( Harmanpreet Kaur ) , उप-कप्तान स्मृति मंधाना सहित अन्य खिलाड़ियों ने साथ फोटो खिंचवाई. खिलाड़ियों ने ऑटोग्राफ की गई टी शर्ट भी एक्सचेंज की. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप में अपने पाकिस्तान पर सात विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली जेमिमा रॉड्रिग्स और ऋचा घोष की प्रशंसा की थी

उन्होंने कहा कि जिस भी खिलाड़ी को मौका मिल रहा है वह अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, 'जेमिमा और ऋचा ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. सभी खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने को बेताब हैं. इस मुकाबले में जेमिमा रोड्रिग्ज ( Jemima Rodriguez ) ने 53 रनों की पारी खेली थी.वहीं, ऋचा घोष ने 20 बॉल में 31 रन बनाए, इसमें 5 चौके शामिल थे.

इसे भी पढ़ें- Womens IPL Auction 2023 : आज खुलेगा पिटारा, कई महिला क्रिकेटरों की लगेगी लॉटरी

इन दोनों की पारियों के दमपर ही भारत ने आखिरी 4 ओवर्स में 41 रन बना डाले और पाकिस्तान के हाथ से मैच छीन लिया था. भारत का अगला मुकाबला 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से होगा. इसके बाद भारत आयरलैंड और इंग्लैंड से भिड़ेगा. भारत के ग्रुप में इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज है. पहला मैच जीत ने के बाद भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर है.

Last Updated : Feb 13, 2023, 2:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.