ETV Bharat / sports

IND vs SA: भारत में नई गेंद का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा: तेम्बा बावुमा - तेम्बा बावुमा का बयान

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 28 सितंबर से तिरुवनंतपुरम में शुरू हो रही है. विश्व कप से पहले यह भारतीय टीम की आखिरी सीरीज है. ऐसे में टीम अपनी खामियों को दूर करने की कोशिश करेगी.

IND vs SA  Temba Bavuma  Temba Bavuma statement  IND vs SA t20 series  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका  तेम्बा बावुमा  तेम्बा बावुमा का बयान  भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज
IND vs SA
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 7:49 PM IST

तिरुवनंतपुरम: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) से पहले कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी. बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की.

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है. बावुमा ने सीरीज की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा, (भारत में) नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते है. हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20 Series: नंबर-1 भारत अब तक द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीत सका होम सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. तीसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने सात ओवर में 79 रन लुटाए. इस सीरीज में आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल बुरी से तरह से विफल रहे. बावुमा ने कहा, हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा. भुवनेश्वर और बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे.

इस सीरीज से भुवनेश्वर को विश्राम दिया गया है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी बुमराह, उमेश यादव, हर्षल और अर्शदीप सिंह पर होगी. विराट कोहली के लय में आने और रोहित शर्मा की तेज शुरुआत से भारतीय बल्लेबाजी हालांकि मजबूत दिख रही है. बावुमा ने कहा, रोहित और विराट बड़े नाम है. उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी है. आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: द.अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल हुए ये दो भारतीय खिलाड़ी, शमी को लेकर फैंस हुए निराश

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे. हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और ‘एक्स-फैक्टर’ लाने की उम्मीद करते हैं. बावुमा ने पांच मैचों की पिछली के 2-2 से बराबरी रहने का जिक्र करते हुए कहा, पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने चुनौतियों का बहुत अच्छा जवाब दिया था. हम उम्मीद करते हैं कि यह एक प्रतिस्पर्धी और अच्छी सीरीज होगी. विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज है. ऐसे में हम टीम की खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.

पीटीआई-भाषा

तिरुवनंतपुरम: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) ने भारत के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) से पहले कहा कि उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती पारी के शुरुआती ओवरों में स्विंग होती तेज गेंदों का सामना करने की होगी. बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में हार का सामना करने के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को 2-1 से जीतने पर भारतीय टीम की तारीफ की.

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले यह सीरीज दोनों देशों के लिए काफी अहम है. बावुमा ने सीरीज की शुरुआत की पूर्व संध्या पर कहा, (भारत में) नई गेंद के गेंदबाजों का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा. वे गेंद को काफी अधिक स्विंग करते है. हम दक्षिण अफ्रीका में जिन परिस्थितियों के आदी है यहां भारतीय गेंदबाज उससे ज्यादा गेंद को स्विंग कराते है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA T20 Series: नंबर-1 भारत अब तक द. अफ्रीका के खिलाफ नहीं जीत सका होम सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालांकि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ज्यादा प्रभावित नहीं कर सके. तीसरे टी20 मैच में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने सात ओवर में 79 रन लुटाए. इस सीरीज में आखिरी ओवरों के विशेषज्ञ हर्षल पटेल बुरी से तरह से विफल रहे. बावुमा ने कहा, हमे यहां सफल होने के लिए शुरुआती ओवरों में विकेट गंवाने से बचना होगा. भुवनेश्वर और बुमराह जैसे गेंदबाज नई गेंद से हमेशा मुश्किल चुनौती पेश करेंगे.

इस सीरीज से भुवनेश्वर को विश्राम दिया गया है. ऐसे में तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी बुमराह, उमेश यादव, हर्षल और अर्शदीप सिंह पर होगी. विराट कोहली के लय में आने और रोहित शर्मा की तेज शुरुआत से भारतीय बल्लेबाजी हालांकि मजबूत दिख रही है. बावुमा ने कहा, रोहित और विराट बड़े नाम है. उनके साथ भी टीम में कई और अच्छे खिलाड़ी है. आप देख चुके है कि उन्होंने कैसे अपने प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ाया.

यह भी पढ़ें: द.अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल हुए ये दो भारतीय खिलाड़ी, शमी को लेकर फैंस हुए निराश

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने कहा, हम भारत के खिलाफ खुलकर खेलेंगे. हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. आप उन लोगों से टीम में काफी आत्मविश्वास और ‘एक्स-फैक्टर’ लाने की उम्मीद करते हैं. बावुमा ने पांच मैचों की पिछली के 2-2 से बराबरी रहने का जिक्र करते हुए कहा, पिछली बार जब हम यहां थे तो हमने चुनौतियों का बहुत अच्छा जवाब दिया था. हम उम्मीद करते हैं कि यह एक प्रतिस्पर्धी और अच्छी सीरीज होगी. विश्व कप से पहले यह आखिरी सीरीज है. ऐसे में हम टीम की खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.