ETV Bharat / sports

साउथ अफ्रीका के नाम दर्ज हुआ टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक रिकॉर्ड, जानिए टीम का लोएस्ट स्कोर - lowest Test score of SA

भारतीय तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजो को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और सिर्फ 55 रनों पर ढेर कर दिया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

IND VS SA 2ND TEST
भारत बनाम साउथ अफ्रीका
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 3, 2024, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 55 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही उसके नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 79 रन था, जो उन्होंने साल 2015 में नागपुर में बनाया था. तब साउथ अफ्रीका भारतीय पिचों पर ढेर हो गई थी. अब 55 रनों पर वो अपने ही घर में ढेर हो गई है. इसके साथ ही टेस्ट में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर 55 रन हो गया है.

  • Lowest all-out totals vs India in Tests:

    55 - South Africa, Cape Town, 2024
    62 - New Zealand, Mumbai, 2021
    79 - South Africa, Nagpur, 2015
    81 - England, Ahmedabad, 2021
    82 - Sri Lanka, Chandigarh, 1990 pic.twitter.com/2usc8PRo5p

    — Flash (@F1ash369) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका का टेस्ट में सबसे कम स्कोर

स्कोरपारीविरोधीगाउंडतारीख
304इग्लैंडगक़ेबरहा13 फरवरी 1896
302इंग्लैंडबर्मिंघम14 जून 1924
354इंग्लैंडकेप टाउन1 अप्रैल 1899
361ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न12 फरवरी 1932
433इंग्लैंड केप टाउन25 मार्च 1889
453ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न12 फरवरी 1932
47 2 इंग्लैंडकेप टाउन25 मार्च 1889
551इंडियाकेप टाउन3 जनवरी 2024
58 1इंग्लैंडलॉर्ड्स10 जनवरी 1912

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का हाल
भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 23.2 ओवरमें 55 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए कायल वेरिन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 3 मेडन ओवर डालकर 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.

  • साथउ अफ्रीका ने 3 अप्रैल 2008 को खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 76 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. अब 3 जनवरी 2024 को इंडिया ने उसका बदला लेते हुए साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर आउट कर दिया है.
    • 3rd April 2008 - South Africa bowled out India for 76 in the first session of the test match.

      3rd January 2024 - India bowled out South Africa for 55 in the first session of the test match. pic.twitter.com/2ePxrDnT4D

      — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता, बाबर आजम को फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की पहली पारी मात्र 55 रन पर सिमट गई. इसके साथ ही उसके नाम एक शर्मानाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच से पहले साउथ अफ्रीका का टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर 79 रन था, जो उन्होंने साल 2015 में नागपुर में बनाया था. तब साउथ अफ्रीका भारतीय पिचों पर ढेर हो गई थी. अब 55 रनों पर वो अपने ही घर में ढेर हो गई है. इसके साथ ही टेस्ट में साउथ अफ्रीका का सबसे कम स्कोर 55 रन हो गया है.

  • Lowest all-out totals vs India in Tests:

    55 - South Africa, Cape Town, 2024
    62 - New Zealand, Mumbai, 2021
    79 - South Africa, Nagpur, 2015
    81 - England, Ahmedabad, 2021
    82 - Sri Lanka, Chandigarh, 1990 pic.twitter.com/2usc8PRo5p

    — Flash (@F1ash369) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साउथ अफ्रीका का टेस्ट में सबसे कम स्कोर

स्कोरपारीविरोधीगाउंडतारीख
304इग्लैंडगक़ेबरहा13 फरवरी 1896
302इंग्लैंडबर्मिंघम14 जून 1924
354इंग्लैंडकेप टाउन1 अप्रैल 1899
361ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न12 फरवरी 1932
433इंग्लैंड केप टाउन25 मार्च 1889
453ऑस्ट्रेलियामेलबोर्न12 फरवरी 1932
47 2 इंग्लैंडकेप टाउन25 मार्च 1889
551इंडियाकेप टाउन3 जनवरी 2024
58 1इंग्लैंडलॉर्ड्स10 जनवरी 1912

भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच का हाल
भारतीय गेंदबाजों के आगे साउथ अफ्रीका की टीम 23.2 ओवरमें 55 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए कायल वेरिन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक पार नहीं कर पाया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 9 ओवर में 3 मेडन ओवर डालकर 15 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही मुकेश कुमार और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट हासिल किए.

  • साथउ अफ्रीका ने 3 अप्रैल 2008 को खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 76 रनों पर ऑल आउट कर दिया था. अब 3 जनवरी 2024 को इंडिया ने उसका बदला लेते हुए साउथ अफ्रीका को 55 रनों पर आउट कर दिया है.
    • 3rd April 2008 - South Africa bowled out India for 76 in the first session of the test match.

      3rd January 2024 - India bowled out South Africa for 55 in the first session of the test match. pic.twitter.com/2ePxrDnT4D

      — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 3, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ये खबर भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की हालत हुई खस्ता, बाबर आजम को फैंस ने सोशल मीडिया पर किया जमकर ट्रोल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.