नई दिल्ली: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से हरा दिया और 1-0 से बढ़त बना ली. साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने 20 ओवर में चार विकेट पर 211 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 212 रन बनाए.
212 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भुवनेश्वर कुमार ने तीसरे ओवर में कप्तान टेंबा बावुमा (10) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. हर्षल पटेल ने फिर छठें ओवर में आक्रामक अंदाज में खेल रहे ड्वेन प्रीटोरियस (29) को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने क्विंटन डी कॉक (22) को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया.
-
That's that from the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.
Scorecard - https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/1raHnQf4rm
">That's that from the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.
Scorecard - https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/1raHnQf4rmThat's that from the 1st T20I.
— BCCI (@BCCI) June 9, 2022
South Africa win by 7 wickets and go 1-0 up in the 5 match series.#TeamIndia will look to bounce back in the 2nd T20I.
Scorecard - https://t.co/YOoyTQmu1p #INDvSA @Paytm pic.twitter.com/1raHnQf4rm
अफ्रीका को आखिरी 10 ओवर में जीत के लिए 126 रन बनाने थे. यहां से डेविड मिलर और रासी वान डर डुसैन ने मोर्चा संभाला. डुसैन ने पहले क्रीज पर जमने का समय लिया. हालांकि, मिलर ने शुरुआत से ही आक्रमकता दिखाई और केवल 22 गेंदों में एक चौके और चार छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं, हर्षल पटेल के ओवर में रासी वार डर डुसैन ने 23 रन बनाकर अपनी आक्रमकता का परिचय दिया.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, टीम इंडिया करेगी पहले बल्लेबाजी
इन दोनों बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज पूरी तरह बेबस नजर आए. मिलर ने 31 गेंदों में चार चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए. वान डर डुसैन ने मैच विजयी शॉट लगाया. वो 46 गेंदों में सात चौके और पांच छक्के की मदद से 75 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट मिला.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: टीम इंडिया ने दिया 212 रनों का लक्ष्य, ईशान ने खेली तूफानी पारी
साउथ अफ्रीका ने भारत के लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के सपने को भी चकनाचूर कर दिया. भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद लगातार 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीते थे और उसका यह सिलसिला प्रोटियाज टीम ने तोड़ दिया.