कानपुर: भारत के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बुधवार को पुष्टि की कि श्रेयस अय्यर गुरुवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले मैच में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे.
पहले मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए रहाणे ने कहा, "श्रेयस अय्यर पदार्पण करने जा रहे हैं."
उम्मीद है कि भारत हाल ही में समाप्त हुई T20I सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर आत्मविश्वास के साथ प्रतियोगिता में प्रवेश करेगा, लेकिन केएल राहुल के चोटिल होने का मतलब अब टीम तीन शीर्ष श्रेणी के बल्लेबाजों की सेवाओं के बिना होगी, जिसमें विराट कोहली , रोहित शर्मा और केएल राहुल का नाम शामिल है. कोहली और रोहित को हाल के दिनों में उनके काम के बोझ को देखते हुए आराम दिया गया है.
ये भी पढ़ें- 2 अप्रैल 2022 से चेन्नई में शुरू हो सकता है आईपीएल: रिपोर्ट
भारत ने ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी को भी आराम दिया है और ये देखने की जरूरत है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ किस संयोजन के साथ सहज महसूस करते हैं. स्पिन विभाग का अच्छी तरह से ध्यान रखा जाएगा क्योंकि अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा चयन के लिए उपलब्ध हैं.
इशांत शर्मा और उमेश यादव को चुना जा सकता है, उनके पास अनुभव को देखते हुए और कानपुर के विकेट से भी कुछ रिवर्स स्विंग की उम्मीद.
जब बल्लेबाजी योजना की बात आती है, तो मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल शीर्ष पर आते हैं. रहाणे और पुजारा के लिए यह सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि अतीत में उनके प्रदर्शन पर फैंस की नजरें है.
न्यूजीलैंड आकर, केन विलियमसन टी20I से ब्रेक लेकर टेस्ट सीरीज में वापसी करेंगे. पेसर ट्रेंट बोल्ट चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन काइल जैमीसन, टिम साउदी और नील वैगनर के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का ध्यान रखा जाता है.
ये देखने की जरूरत है कि स्पिनर एजाज पटेल, रचिन रविंद्र और मिशेल सेंटनर सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं क्योंकि टेस्ट के आगे बढ़ने के साथ भारतीय पिचें कैसे बिगड़ती हैं, ये देखते हुए उनके कंधों का बोझ बढ़ेंगा.