नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में की शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023/25 के हिसाब से ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज को जीतकर दोनों ही टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंत तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे. इसके लिहाज से इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया है.
इंग्लैंड की टीम ने किया अभ्यास
इंग्लैंड टीम इन दिनों अबू धाबी में मौजूद हैं, जहां कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रैंडन मैकुलम की अगुआई में टीम ने अभ्यास शुरू कर दिया है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक अकाउंट से तस्वीरें शेयर कर इस अभ्यास सत्र की जानकारी दी गई है. इस अभ्यास सत्र में जहां एक ओर इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी बैटिंग को मजबूत कर रहे हैं तो वहीं उनके गेंदबाज भी भारतीय पिचों के अनुरुप ढलने के लिए जमकर गेंदबाजी कर रहे हैं. इस दौरान कप्तान स्टोक्स भी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम के खिलाफ किस तरह खेलना है उसकी योजना बनाते हुए नजर आ रहे हैं.
-
Back together 🤝
— England Cricket (@englandcricket) January 15, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Preparing 🏏
Building 💪
Abu Dhabi 📌 #INDvENG pic.twitter.com/PwIip979Fz
">Back together 🤝
— England Cricket (@englandcricket) January 15, 2024
Preparing 🏏
Building 💪
Abu Dhabi 📌 #INDvENG pic.twitter.com/PwIip979FzBack together 🤝
— England Cricket (@englandcricket) January 15, 2024
Preparing 🏏
Building 💪
Abu Dhabi 📌 #INDvENG pic.twitter.com/PwIip979Fz
इंग्लैंड और भारत की टेस्ट टीम
इंग्लैंड की टेस्ट टीम - स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, बेन फॉक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट , मार्क वुड.
भारत की टेस्ट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), आवेश खान. (पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत की टीम)
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 25-29 जनवरी (हैदराबाद)
- दूसरा टेस्ट: 2-6 फरवरी (विशाखापट्टनम)
- तीसरा टेस्ट: 15-19 फरवरी (राजकोट)
- चौथा टेस्ट: 23-27 फरवरी (रांची)
- पांचवां टेस्ट: 7-11 मार्च (धर्मशाला)